लेह में में रुकी Dhurandhar की शूटिंग, 100 से ज़्यादा क्रू मेंबर्स को हुई फूड पॉइज़निंग, हुए अस्पताल में भर्ती
रणवीर सिंह स्टारर अपकमिंग 'धुरंधर' अभी से सुर्खियों में है. रिपोर्ट के मुताबिक लेह में शूटिंग के दौरान फिल्म के सौ क्रू मेंबर्स बीमार पड़ गए और उन्हें निजी अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग में रुकावट आई है.

रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों एक बड़े संकट का सामना कर रही है. यह फिल्म निर्देशक आदित्य धर के निर्देशन में बन रही है, जिसमें रणवीर के साथ-साथ दिग्गज कलाकार आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी शामिल हैं. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन अब इसकी शूटिंग के दौरान ऐसा हादसा हो गया जिसने पूरी यूनिट को हिला दिया. यह घटना रविवार, 17 अगस्त की शाम हुई, जब लेह में फिल्म की शूटिंग चल रही थी. अचानक 100 से ज़्यादा क्रू मेंबर्स को पेट में तेज दर्द, सिरदर्द और लगातार उल्टियों की शिकायत होने लगी. सभी को तुरंत सजल नर्बू मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल, लेह ले जाया गया.
डॉक्टरों ने जांच करने के बाद साफ़ किया कि यह मामला सामूहिक फूड पॉइज़निंग का है. यानी सबने किसी खराब खाने या दूषित भोजन का सेवन किया था, जिसकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए. अस्पताल के सीनियर्स डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों की संख्या अचानक बहुत बढ़ गई थी, लेकिन मेडिकल टीम ने हालात को संभालने में देर नहीं लगाई. वहीं, पुलिस ने भी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया ताकि अफरा-तफरी की स्थिति न बने.
एक के बाद एक बीमार
घटना के समय फिल्म की पूरी यूनिट लेह के खूबसूरत नज़ारों में शूटिंग कर रही थी. जैसे ही इतने सारे लोग एक साथ बीमार पड़े, शूटिंग को तुरंत रोकना पड़ा. सौभाग्य से, किसी के जान जाने या गंभीर रूप से खतरे में होने की खबर नहीं है. अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन फिल्म की शूटिंग तब तक रुकी रहेगी जब तक सब पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते. इस घटना ने फिल्म की टीम और फैंस दोनों को चिंता में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के फैंस लगातार क्रू मेंबर्स की सलामती की दुआ कर रहे हैं और उनकी जल्दी सेहतमंदी की कामना कर रहे हैं.
नहीं बदली जाएगी रिलीज़ डेट
फिर भी, मेकर्स का कहना है कि फिल्म की रिलीज़ डेट (5 दिसंबर 2025) फिलहाल नहीं बदली जाएगी यह वही दिन है जब रणवीर सिंह का बर्थडे भी आता है. मेकर्स ने इस तारीख को बड़े जश्न की तरह चुना था. रणवीर के बर्थडे पर रिलीज़ हुआ फिल्म का टीज़र पहले ही खूब चर्चा में रहा था. हालांकि, 'धुरंधर' की राह आसान नहीं है. फिल्म की टक्कर सीधे-सीधे विशाल भारद्वाज की एक और बड़ी फिल्म से है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म भी 5 दिसंबर 2025 को ही रिलीज़ हो रही है. इसके अलावा, अगले ही दिन यानी 6 दिसंबर 2025 को प्रभास की 'द राजा साहब' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हालांकि, अफवाहें हैं कि प्रभास की फिल्म शायद टल सकती है।