Begin typing your search...

Rashmika Mandanna बनने जा रहीं Vijay Deverakonda की दुल्‍हनिया? पब्लिक अपीयरेंस में मिल रहे इशारे

रश्मिका और विजय की शादी की अफवाहें जोरों पर हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं किया है. न्यूयॉर्क में साथ दिखने, सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें, और एक-दूसरे की तारीफों से फैंस को यकीन है कि कुछ तो बात है.

Rashmika Mandanna बनने जा रहीं Vijay Deverakonda की दुल्‍हनिया? पब्लिक अपीयरेंस में मिल रहे इशारे
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Aug 2025 11:58 AM

पैन इंडिया स्टार रश्मिका मंदाना और साउथ स्टार विजय देवरकोंडा को लेकर हमेशा से एक रोमांटिक रिश्ते की अफवाहें रही है. दोनों को एक ही वेकेशन प्लेस में स्पॉट तक किया गया है. लेकिन न तो कभी रश्मिका ने और न ही कभी विजय ने अपने इस रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी। हां, एक इंटरव्यू के दौरान विजय ने खुद को सिंगल मानने से इंकार किया था जिसके बाद रश्मिका संग उनके रिश्ते को अफवाहों की हवा लगी.

हालांकि जहां दोनों साथ में कभी भी पब्लिक अपीरियंस से कतराते रहे हैं. वह पिछले कुछ समय से एक साथ सार्वजानिक तौर पर खूब नजर आ रहे हैं. उनका इस तरह से साथ दिखना उनके फैन को कहीं न कहीं जल्द शहनाई बजने का संकेत दे रहा है. हाल ही में इस 'कथित कपल' का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. दरअसल, दोनों स्टारअमेरिका के न्यूयॉर्क में ऑर्गनाइज 43वें भारत दिवस परेड में शामिल होने गए थे. इस परेड का लीड करने के बाद वे भारत बियॉन्ड बॉर्डर्स नाम के इवेंट में भी नज़र आए. इसी इवेंट से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के रोमांटिक मोमेंट कैप्चर हो गए हैं.

'नए शादीशुदा कपल'

वीडियो में रश्मिका और विजय एक-दूसरे को बड़े प्यार से देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की स्माइल और नज़रें हटाने का मन न होना फैंस को बेहद पसंद आया. रश्मिका इस दौरान ब्राइट येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी, वहीं विजय ब्राउन कलर के फॉर्मल कोट और ट्राउज़र में स्मार्ट और स्टाइलिश नज़र आए. सोशल मीडिया पर फैंस ने इस वीडियो को लेकर ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा, 'ये दोनों अपने रिसेप्शन में आए नए शादीशुदा कपल जैसे लग रहे हैं.' तो किसी ने लिखा, 'ये जिस तरह एक-दूसरे की आंखों में देखते हैं, लगता है जैसे वहां कोई और हो ही नहीं.' एक यूज़र ने कहा, 'मुझे अच्छा लगता है कि ये दोनों लगभग 7 साल से साथ हैं और इनके बीच कोई अफ़वाह या विवाद नहीं हुआ… सच में नज़र न लगे.'

दोस्ती या प्यार?

दोनों स्टार ने हमेशा अपने रिश्ते को केवल दोस्ती बताया है. 2022 में एक इंटरव्यू में विजय ने रश्मिका को अपनी अच्छी दोस्त कहा था, और रश्मिका ने भी डेटिंग की अफवाहों को मजाक में उड़ा दिया था, कहते हुए, 'अय्यू, ज्यादा मत सोचो बाबू!' लेकिन 2024 में विजय ने एक इंटरव्यू में यह कबूल किया कि वह रिलेशनशिप में हैं, हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया उन्होंने कहा, 'मैं 35 साल का हूं, आपको लगता है मैं सिंगल रहूंगा? शादी तो सबको करनी पड़ती है!" इस बयान ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दीं. वहीं रश्मिका ने भी हाल ही में चेन्नई में एक इवेंट में अपनी शादी के प्लान्स पर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से शादी करेंगी या बाहर के, तो उन्होंने जवाब दिया, 'इस बारे में सबको पता है! जिसके बाद फैंस का सीधा अंदाजा विजय की तरफ था.

वायरल तस्वीरों का सच

2022 में एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें रश्मिका और विजय दूल्हा-दुल्हन के ऑउटफिट में नजर आए. फैंस ने सोचा कि दोनों ने चुपके से शादी कर ली, लेकिन बाद में पता चला कि यह तस्वीर एक फैन द्वारा मॉर्फ की गई थी. फिर भी, इसने दोनों की शादी की चर्चाओं को और हवा दी. 2025 में रश्मिका ने 'गीता गोविंदम' के 7 साल पूरे होने पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनकी और विजय की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली. फैंस ने इसे 'रिश्ता कन्फर्म' का नाम दे दिया.

शादी कब?

हालांकि रश्मिका और विजय की शादी की अफवाहें जोरों पर हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं किया है. न्यूयॉर्क में साथ दिखने, सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें, और एक-दूसरे की तारीफों से फैंस को यकीन है कि कुछ तो बात है. फिर भी, शादी की खबरें अभी सिर्फ अटकलें ही हैं. फैंस को इंतजार है उस दिन का जब यह जोड़ी अपनी 'गीता गोविंदम' को रियल लाइफ में सच करे।क्या आपको लगता है कि यह जोड़ी जल्द सात फेरे लेगी, या यह सिर्फ फैंस की ख्वाहिश है?.

bollywood
अगला लेख