Tara Sutaria का दिल हुआ Veer Pahariya के नाम! एक्ट्रेस ने कंफर्म करते हुए दिया शादी का हिंट
पॉडकास्ट में तारा ने सिर्फ अपने रिश्ते की ही नहीं, बल्कि प्यार, रिश्तों और सच्चे साथी की तलाश पर भी खुलकर बातें की. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत लकी हूं कि मुझे प्यार करना आता है. अगर मुझे प्यार से इतना जुड़ाव नहीं होता.;
कई महीनों से चल रही अफवाहों और चर्चाओं के बाद आखिरकार एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने और वीर पहरिया के रिश्ते की पुष्टि कर दी है. हाल ही में वह यूट्यूबर और होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहां उनसे जब उनकी रिलेशनशिप स्टेटस यानी प्रेम जीवन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कराते हुए और थोड़ी शर्माते हुए जवाब दिया, जिससे यह साफ हो गया कि वह अब अपने रिश्ते को छिपा नहीं रही.
हालांकि तारा ने वीर का नाम साफ तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनका जवाब और सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत, साथ ही हाल की सार्वजनिक मौजूदगियां यह साफ़ जाहिर कर देती हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. तारा ने पॉडकास्ट में हँसते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं! हां, मैं चांद पर जितनी खुश हूं. जब होस्ट ने उनसे यह पूछा कि क्या वह और उनके साथी कभी साथ बैठकर चाँद देखते हैं, तो तारा ने बड़ी ही प्यारी मुस्कान के साथ जवाब दिया हां, वो पल बहुत ही खूबसूरत होता है. बिल्कुल चौदहवीं के चांद जैसा एहसास होता है.'
रैंप शो पर फ्लाइंग किस ने लगाई मुहर
हाल ही में एक फैशन शो के दौरान, तारा जब रैंप पर चलीं तो उन्होंने दर्शकों की पहली रौ में बैठे वीर पहरिया को एक फ्लाइंग किस दिया. यह पल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया. फैन्स ने इस वीडियो को देखकर कहा कि ये दोनों वाकई एक-दूसरे के लिए बने हैं. तारा और वीर की इंस्टाग्राम पर भी मस्ती भरी बातचीत चर्चा में रही है. एक बार जब तारा ने सिंगर एपी ढिल्लन के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, तो वीर ने उस पर कमेंट किया, 'मेरा.'
प्यार को लेकर तारा की सोच
पॉडकास्ट में तारा ने सिर्फ अपने रिश्ते की ही नहीं, बल्कि प्यार, रिश्तों और सच्चे साथी की तलाश पर भी खुलकर बातें की. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत लकी हूं कि मुझे प्यार करना आता है. अगर मुझे प्यार से इतना जुड़ाव नहीं होता, तो शायद मेरा जीवन अधूरा रहता. मेरे लिए रिश्ता, प्यार और वफादारी सबसे जरूरी चीज़ें हैं.' तारा ने यह भी कहा कि किसी को जब सच्चा प्यार करना आता है, तो वह अपने पार्टनर के लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि वो रिश्ता उसके लिए सबसे ऊपर होता है.
कौन हैं वीर पहरिया?
वीर पहरिया, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं और देश की प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक हैं। वीर का नाम पहले भी कई बार फिल्म इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेसेज़ से जुड़ चुका है, लेकिन अब लगता है कि उनका दिल तारा पर आकर टिक गया है.