'साजन जी घर आए' सॉन्ग पर थिरकते Stebin Ben की एंट्री वायरल, रॉयल वेडिंग की देखें झलक

सिंगर स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. उदयपुर में हुई इस रॉयल वेडिंग में कपल ने दो अलग-अलग परंपराओं से अपने प्यार को मुकाम दिया. वहीं 11 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई, जिसमें स्टेबिन का डांस और वरमाला के वीडियो वायरल हो गए। तीन दिन चले इस जश्न में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए।;

( Image Source:  Instagram: romanreignskingdom56 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 12 Jan 2026 12:32 PM IST

सिंगर स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन (Nupur Sanon) की शादी का जश्न इन दिनों खूब सुर्खियों में है. यह शादी उदयपुर की खूबसूरत वादियों में हुई, जहां दोनों ने प्यार को दो अलग-अलग परंपराओं से निभाया. सबसे पहले, 10 जनवरी 2026 को उन्होंने एक सुंदर और रोमांटिक ईसाई रस्म से शादी की. यह समारोह बहुत निजी और दिल छू लेने वाला था. 

नूपुर एक क्लासिक वाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जैसे कोई परी उतर आई हो. स्टेबिन ने भी सफेद सूट पहना था, जिसमें वे बहुत हैंडसम दिख रहे थे. दोनों ने 'I Do' कहा और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं.  कैप्शन में लिखा था- 'मैंने कर दिया' यह तस्वीरें देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया.  

साजन जी घर आए पर स्टेबिन का डांस 

फिर अगले दिन यानी 11 जनवरी 2026 को हिंदू रीति-रिवाज से दूसरी शादी हुई. इस दौरान बारात का माहौल बहुत जोश भरा था. स्टेबिन बेन ने दूल्हे के लुक में कमाल कर दिया! उन्होंने ऑफ-व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी, जिसमें बारीक कढ़ाई थी. साथ में क्रीम कुर्ता, सफेद पजामा और मैचिंग पगड़ी पर पारंपरिक सेहरा बांधा. लेकिन उनका अपना स्टाइल भी कम नहीं था- सिग्नेचर ब्लैक सनग्लासेस, सिल्वर ब्रेसलेट और स्टाइलिश घड़ी पहनकर उन्होंने परंपरा और मॉडर्न शानदार लुक.

शानदार प्री-फंक्शन 

बारात में स्टेबिन ने जमकर नाच-नाचकर सबका दिल जीत लिया. वे बॉलीवुड के सुपरहिट गाने 'साजन जी घर आए, दुल्हन क्यों शर्माए' पर खूब थिरके. उनके दोस्त और परिवार भी साथ में नाच रहे थे. इस खुशी भरे जुलूस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. लोग उनके जोश और एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं. यह शादी तीन दिनों तक चली. 9, 10 और 11 जनवरी को अलग-अलग प्री-फंक्शन हुए  हल्दी, संगीत, कॉकटेल नाइट, संगीत नाइट्स और फिर दोनों रस्में. इनमें कृति सेनन, मौनी रॉय, दिशा पाटनी जैसे कई सेलिब्रिटी भी शामिल हुए. सगाई तो 3 जनवरी 2026 को हुई थी, जो इस खूबसूरत सफर की शुरुआत थी. 

पहनाई एक दूसरे को वरमाला 

नूपुर-स्टेबिन का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक दूसरे को वरमाला पहना रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है आतिशबाजी और रंग-बिरंगी लाइट्स ने पूरे माहौल को और भी जादुई बना दिया. कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों हाथ पकड़कर हवा में उठे हुए हैं और एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे हैं शादी में सिर्फ करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए थे, जैसे नूपुर की बहन कृति सानोन, उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया, मौनी रॉय, दिशा पाटनी और कुछ अन्य बॉलीवुड दोस्त.

Similar News