सख्त लौंडा अब सख्त ब्रेक पर! स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान का आखिरी Interview; जानें कब होगी स्टेज पर वापसी

स्टैंड अप कॉमेडियन Zakir Khan ने कॉमेडी से ब्रेक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. अब फैंस के मन में सवाल है कि कब जाकिर की फिर से स्टेज पर वापसी होगी.;

zakir khan

(Image Source:  X/ @sanju916131 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 28 Jan 2026 2:16 PM IST

स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान ने कॉमेडी से ब्रेक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले जाकिर खान अब लंबे समय तक स्टेज और कॉमेडी से दूर रहने वाले हैं. हालांकि उन्होंने खुद इसके पीछे का कारण भी बताया है कि आखिर क्यों वे कॉमेडी से लंबा ब्रेक ले रहे हैं?

जाकिर ने अपनी शायरी और कॉमेडी से देश ही नहीं विदेशों में भी फैंस और दर्शकों को दिल जीता तो वहीं अपने आखिरी शो में उन्होंने कॉमेडी से ब्रेक लेकर हर किसी को भावुक कर दिया है. कॉमेडी से ब्रेक लेने के बाद जाकिर खान का आखिरी इंटरव्यू भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने अब तक अपनी पूरी जर्नी और बीमारी का भी जिक्र किया है.

आखिरी इंटरव्यू में क्या बोले जाकिर खान?

दुबई में अपने आखिरी शो के बाद जाकिर खान ने गल्फ न्यूज को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान जाकिर खान ने बताया कि 'मुझे अपनी सेहत का ख्याल रखना है. मेरे परिवार में कुछ जेनेटिक बीमारियां हैं जो एक खास उम्र के बाद सामने आती हैं. इसके अलावा मैंने खुद अपने शरीर को नुकसान पहुंचाया है. केवल दो घंटे सोकर, फिर हजारों लोगों से मिलने चला जाता हूं. क्योंकि जैसे ही आप किसी शहर में लैंड करते हैं, तुरंत लोगों से मिलना शुरू हो जाता है.’

आगे उन्होने समझाया कि वे अपने परिवार में पहली पीढ़ी हैं जिन्हें इतने बड़े स्तर पर सफलता मिली है. इसलिए अब उन्हें न सिर्फ खुद के प्रति, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के प्रति भी जिम्मेदारी महसूस होती है कि उनके लिए 'कुछ पुल बनाएं', इस जिम्मेदारी की भावना ने उन्हें लगभग एक दशक तक काम को सबसे ऊपर रखने पर मजबूर किया, जिसका अब उनके शरीर पर बुरा असर पड़ रहा है.

शो के बाद क्या सोचते हैं जाकिर?

इंटरव्यू के दौरान जाकिर खान ने बताया कि आखिर शो खत्म होने के बाद वे क्या सोचते हैं. उन्होंने कहा 'हम शो खत्म होने के बाद ये सोचते हैं कि हमने क्या किया और इसके अलावा हम और क्या बेहतर कर सकते थे.' इसके बाद मजाकिया अंदाज में जाकिर ने कहा 'हां, ये भी कि हम क्या खाने वाले हैं.'

कब होगी स्टेज पर वापसी?

जबसे ये खबर सामने आई है तो फैंस के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि आखिर कब जाकिर खान की स्टेज पर वापसी होगी. हालांकि जाकिर खान बता चुके हैं कि वे लगभग 5 साल तक अपने शरीर को आराम देने वाले हैं और उम्मीद है कि साल 2030 तक उनकी फिर से स्टेज पर वापसी हो. 

Similar News