Arijit Singh रिटायर तो सिंगर के बाद कौन? ये नाम हैं रेस में आगे
भारतीय म्यूज़िक इंडस्ट्री में अगर पिछले एक दशक की बात करें, तो अरिजीत सिंह की आवाज़ एक एहसास बनकर उभरी है. दर्द हो, रोमांस हो या देशभक्ति हर जज़्बे को उन्होंने सुरों में पिरोया. ऐसे में जब अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट की खबर सामने आई, तो फैंस के मन में एक ही सवाल उठा अब वो खाली जगह कौन भरेगा?;
अरिजीत सिंह की आवाज़ सिर्फ सुनी नहीं जाती, महसूस की जाती है. उनके गाए गाने दिल के उन कोनों को छूते हैं, जहां शब्द अक्सर कम पड़ जाते हैं. चाहे तुम ही हो का दर्द हो, चन्ना मेरेया की तड़प, केसरिया की मिठास या ऐ दिल है मुश्किल की कसक-अरिजीत ने हर इमोशन को इतनी सच्चाई से गाया कि वह गाना नहीं, एक एहसास बन गया. उनकी सिंगिंग में जो सादगी, गहराई और रूहानीपन है, वही उन्हें बाकी सिंगर्स से अलग बनाता है.
यही वजह है कि जब अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट की खबर सामने आई, तो म्यूज़िक लवर्स के मन में एक खालीपन सा महसूस हुआ. सवाल उठने लगा कि अब वो आवाज़ कौन होगी, जो दिल की धड़कनों से तालमेल बिठा सके? इंडस्ट्री में कई बेहतरीन सिंगर मौजूद हैं, लेकिन अरिजीत की जगह भरना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. फिर भी कुछ नाम ऐसे हैं, जो इस रेस में आगे माने जा रहे हैं.
मोहित चौहान
मोहित चौहान की आवाज़ में एक रूहानी सुकून है. कुन फाया कुन, पी लूं, तूने जो न कहा, फिर से उड़ चला और तुझे भूला दिया जैसे गाने उनकी सिंगिंग की ताकत को दिखाते हैं. उनकी आवाज़ में एक अलग तरह की सादगी और गहराई है, जो लंबे समय तक याद रहती है. अरिजीत के बाद अगर कोई सिंगर है जो इमोशनल और सूफियाना गानों में वही असर छोड़ सकता है, तो वह मोहित चौहान हैं.
अंकित तिवारी
अंकित तिवारी का नाम आते ही “सुन रहा है न तू” कानों में गूंजने लगता है. उनकी आवाज़ में एक अलग तरह की कच्ची सच्चाई और दर्द है, जो सीधे दिल को छू जाता है. दिल चीज तुझे दे दी, सनम तेरी कसम, गलियां और इस कदर प्यार है जैसे गानों ने उन्हें एक अलग पहचान दी. खास बात यह है कि फिल्म आशिकी 2 में जहां अरिजीत सिंह ने “तुम ही हो” गाया, वहीं अंकित तिवारी का “सुन रहा है न तू” भी उतना ही यादगार बन गया. यही वजह है कि अरिजीत के बाद अंकित तिवारी को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
विशाल मिश्रा
विशाल मिश्रा पिछले कुछ सालों में तेजी से उभरे हैं. कैसे हुआ, 'तू इतना जरूरी कैसे हुआ', 'पहले भी मैं' और 'जिंदगी तेरे नाम' जैसे गानों ने उन्हें यंग जनरेशन के बीच बेहद पॉपुलर बना दिया है. उनकी सिंगिंग में सॉफ्टनेस और इमोशनल गहराई है, जो अरिजीत की याद दिलाती है, लेकिन फिर भी उनकी अपनी अलग पहचान है. अरिजीत के ब्रेक के बाद विशाल मिश्रा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है.
अरिजीत सिंह की जगह लेना आसान नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपनी आवाज़ से एक दौर बनाया है. लेकिन इंडस्ट्री में अंकित तिवारी, विशाल मिश्रा और मोहित चौहान जैसे सिंगर मौजूद हैं, जिनकी आवाज़ भी दिलों को छूने की काबिलियत रखती है. आने वाले समय में यही नाम म्यूज़िक प्रेमियों के दिलों पर राज करते नजर आ सकते हैं.