Arijit Singh ने क्यों लिया प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का फैसला? अब इस लाइन में हाथ आजमा रहे सिंगर

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का ऐलान किया. थकान, नया म्यूजिक और इंडियन क्लासिकल की ओर वापसी-जानिए फैसले की पूरी कहानी.;

( Image Source:  instagram/arijitsingh/ )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 28 Jan 2026 5:29 PM IST

बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को भावुक कर दिया है. अपनी आवाज़ से इश्क, दर्द और उम्मीद को परिभाषित करने वाले अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का ऐलान किया है. यह फैसला अचानक नहीं, बल्कि लंबे आत्ममंथन का नतीजा बताया जा रहा है. हालांकि अरिजीत ने साफ किया है कि जो प्रोजेक्ट पहले से कमिटेड हैं, उन्हें वह पूरा करेंगे, लेकिन अब नए फिल्मी गानों के लिए उनकी आवाज़ नहीं सुनाई देगी.

27 जनवरी 2026 को अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैसले की जानकारी दी. पोस्ट सामने आते ही फैंस के बीच मायूसी और सवालों की बाढ़ आ गई. खास बात यह रही कि हाल ही में रिलीज हुए उनके गाने ‘गेहरा हुआ’, ‘घर कब आओगे’ और ‘मातृभूमि’ अभी भी लोगों की प्लेलिस्ट में छाए हुए थे. ऐसे समय में प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की खबर ने इस फैसले को और ज्यादा चौंकाने वाला बना दिया.

ये भी पढ़ें :प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर हुए अरिजीत सिंह, लेकिन म्यूजिक से नहीं लेंगे संन्यास- इस्टा में पोस्ट कर दी जानकारी

फिल्म डायरेक्ट करेंगे सिंगर

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, अरिजीत सिंह फिल्म डायरेक्शन में अपना हाथ आजमा रहे हैं. वह एक फिल्म को डायरेक्ट करने में बिजी हैं. इस वजह से वह प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बना रहे हैं.

‘थक गया हूं, कुछ नया चाहिए’

अरिजीत ने अपने प्राइवेट एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर इस फैसले के पीछे की सोच को खुलकर साझा किया. उन्होंने लिखा कि यह फैसला किसी एक वजह से नहीं, बल्कि कई कारणों के मेल से लिया गया है. उन्होंने ईमानदारी से स्वीकार किया कि वह जल्दी बोर हो जाते हैं और खुद को जिंदा महसूस करने के लिए नए म्यूजिक एक्सप्लोर करना चाहते हैं. लगातार फिल्मी ढांचे में गाने गाना उन्हें थका चुका था और वह खुद को दोहराते हुए महसूस करने लगे थे. 

‘म्यूजिक कभी नहीं छोड़ूंगा’

अरिजीत ने फैंस को यह भरोसा भी दिलाया कि वह संगीत से कभी दूरी नहीं बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अब वह दूसरों की आवाज़ों को सुनना चाहते हैं और नए सिंगर्स से प्रेरणा लेना चाहते हैं. उनके मुताबिक, वह अब एक “छोटे आर्टिस्ट” की तरह सीखना चाहते हैं, न कि हमेशा सबसे आगे खड़े रहने का दबाव झेलना. यह बयान साफ करता है कि यह ब्रेक शोहरत से नहीं, बल्कि आत्मिक सुकून की तलाश से जुड़ा है.

क्लासिकल जड़ों की ओर वापसी

फैंस के सवालों का जवाब देते हुए अरिजीत सिंह ने यह भी साफ किया कि वह इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी के साथ मजाक नहीं कर रहे और न ही भावनाओं से खेल रहे हैं. उनका रिश्ता अब भी संगीत से उतना ही गहरा है, बस माध्यम बदल रहा है. अरिजीत ने संकेत दिए कि आगे वह अपना स्वतंत्र संगीत बनाएंगे और जब पूरी तरह तैयार होंगे, तभी श्रोताओं के सामने आएंगे.

एक दौर की विदाई

अरिजीत के इस फैसले से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. संगीतकार विशाल-शेखर से लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर और सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक तक, सभी ने भावुक प्रतिक्रियाएं दीं. अमाल मलिक ने लिखा कि फिल्मी संगीत अरिजीत के बिना पहले जैसा कभी नहीं रहेगा. यह प्रतिक्रिया इस बात का सबूत है कि अरिजीत सिंह सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि एक दौर थे और अब वह दौर एक नए रास्ते पर निकल पड़ा है.

Similar News