IIFA 2025 में हुई Sridevi की आखिरी फिल्म 'Mom' 2 की अनाउंसमेंट, नजर आएंगी Khushi Kapoor

IIFA 2025 सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के दौरान फिल्म निर्माता और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने 'मॉम' के सीक्वल अनाउंसमेंट की. जिसमें उनकी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में होंगी. बता दें कि साल 2017 में आई 'मॉम' श्रीदेवी की आखिरी फिल्म है. साल 18 में उनका निधन हो गया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 March 2025 11:06 AM IST

हिंदी सिनेमा की दिवगंत स्टार श्रीदेवी फिल्म साल 2017 में आईं फिल्म 'मॉम' (Mom) में देखा गया था. यह उनके करियर की 300वीं फिल्म थी. जिसमें पकिस्तान एक्टर अदनान सिद्दीकी और सजल अली साथ नजर आए थे. लेकिन उनके फैंस को कहां पता था कि यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी. 24 फरवरी साल 2018 को उनकी डेथ हो गई. हालांकि श्रीदेवी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' का सीक्वल जल्द बड़े पर्दे नजर आएगी.

बता दें कि बीते रविवार को IIFA 2025 सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के दौरान फिल्म निर्माता और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने 'मॉम' के सीक्वल अनाउंसमेंट की. जिसमें उनकी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में होंगी. ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बात करते हुए, बोनी ने अपनी बेटियों, खुशी और जहान्वी कपूर के लिए अपने प्यार का इज़हार किया और अपनी मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर चलने और डिफरेंट फिल्म इंडस्ट्रीज में एक्सीलेंस हासिल करने के उनके प्रयासों का जिक्र किया. 

IMDB

 मॉम' के सीक्वल में होंगी खुशी

बोनी ने कहा, 'मैंने ख़ुशी की सभी फ़िल्में देखी हैं. 'आर्चीज़', 'लवयप्पा' और 'नादानियां'. नो एंट्री' के बाद मैं उनके साथ भी एक फ़िल्म की योजना बना रहा हूं. इस फिल्म में खुशी होंगी और यह 'मॉम 2' हो सकती है. वह अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही है. उनकी मां उन सभी भाषाओं में टॉप स्टार थीं जिनमें उन्होंने काम किया. मुझे उम्मीद है कि ख़ुशी और जहान्वी भी इसी लेवल की परफेक्शन में सक्सेस होंगी.'

हाल ही में रिलीज हुई 'नादानियां'

इस बीच, ख़ुशी कपूर की 'नादानियां' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है. धर्माटिक एंटरटेनमेंट की प्रोड्यूस्ड इस फ़िल्म में करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा के साथ नए कलाकारों की टीम शामिल है. खुशी और इब्राहिम के अलावा फ़िल्म में सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्ज़ा और जुगल हंसराज भी हैं.

दमदार से एक्टिंग से जीता दिल 

रवि उदयवार के निर्देशन में बनी 'मॉम' साल 2017 में पड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी मां की भूमिका निभाई जो अपनी सौतेली बेटी से इतना प्यार करती है जिसके लिए वह कुछ भी कर सकती है. उनकी दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीता. यह फिल्म एक मां की दिलचस्प कहानी है जो अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करती है, जिसमें श्रीदेवी ने एक मां के किरदार में जान डाल दी. उनकी एक्टिंग स्किल ने दर्शकों और क्रिटिक्स को समान रूप से प्रभावित किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस posthumously का नेशनल अवार्ड दिया गया.

Similar News