Son of Sardar 2 X Review : Ajay Devgn की स्लीपओवर एक्टिंग से थके दर्शक, कॉमेडी, एक्शन और रोमांस से भरपूर है फिल्म
अजय देवगन जस्सी के रोल में अपने फुल स्वैग के साथ छाए हुए हैं. उनका कॉमिक टाइमिंग, पंजाबी ठसका और एक्शन सीन्स में दमदार मौजूदगी फिल्म की जान है. गंभीर रोल्स (सिंघम अगेन, मैदान) के बाद अजय का यह हल्का-फुल्का अवतार देखना ताजगी भरा है.;
2012 में आई 'सन ऑफ सरदार' ने अपने देसी मसाले, पंजाबी जोश और कॉमेडी के दम पर दर्शकों का दिल जीता था. अब, 13 साल बाद, अजय देवगन लेकर आए हैं इसका सीक्वल 'सन ऑफ सरदार' 2, जो 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस बार डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा ने पंजाब की धरती से स्कॉटलैंड की गलियों तक कहानी को ले जाकर एक नया फ्लेवर देने की कोशिश की है.
फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और कुब्रा सैत जैसे सितारे हैं, और यह एक स्टैंडअलोन सीक्वल है, जो 'धड़क' 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही है. लेकिन क्या यह फिल्म पहले पार्ट की तरह दर्शकों का दिल जीत पाई? आइए, इस रिव्यू में जानते हैं कि सन ऑफ सरदार 2 में क्या खास है और क्या रह गया अधूरा.
जानें यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने कहा, 'अजय स्टारर #SonOfSardaar2 के लिए खराब रिव्यू, जनता उनकी स्लीपओवर एक्टिंग से तंग आ चुकी है.. निर्माताओं को पता था कि उन्होंने क्या शर्मनाक फ़िल्म बनाई है, इसीलिए दर्शक #Saiyaara जैसी फिल्मों की तरफ भाग रहे हैं.. सीक्वल से डिजास्टर देना शर्मनाक है..#DisasterSonOfSardaar2.'
एक वायरल वीडियो में एक लड़का कहता है कि शायद मुझे पागल कुत्ते ने काटा था और लोगों ने भी मुझे मना किया था कि ये फिल्म देखने मत जाना पर मैं चला आया. मैं अपनी जिंदगी में पहले ही परेशान था और अब इस फिल्म को देखकर और भी परेशान हो गया हूँ. सिर्फ इतना ही नहीं शख्स ने कहा- इस फिल्म में कुछ भी नहीं है बस दो चीजें अच्छी है पहला इंटरवल दूसरा एग्जिट...देखें ये वीडियो.
एक ने कहा, 'बहुत तकलीफ़ होती है जब आप काबिल हो और दोस्तों के चक्कर में अपनी काबिलियत बर्बाद कर दें @अजयदेवगन उठो सर और अपनी फिल्मों में अक्षय मत बनो और एक फॉर्मूला अपनाओ उम्मीद है कि यह #SonOfSardaar2 गलती आखिरी रहेगी.
क्या है फिल्म की कहानी?
पंजाबी मसाला, स्कॉटिश ट्विस्टसन ऑफ सरदार 2 की कहानी जस्सी सिंह रंधावा (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सालों बाद अपनी पत्नी (मृणाल ठाकुर) से मिलने स्कॉटलैंड पहुंचता है. लेकिन इस बार वह ना सिर्फ अपनी शादी को बचाने की जंग लड़ रहा है, बल्कि एक माफिया कॉन्फ्लिक्ट और एक अजीबोगरीब सिख वेडिंग के बीच फंस जाता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब जस्सी एक कपल को उनके परिवार की मंजूरी दिलाने के लिए फर्जी वॉर हीरो बनकर मदद करता है. लेकिन क्या वह अपनी शादी और इस हाई-वोल्टेज ड्रामे को संभाल पाएगा? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. कहानी में कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का मिक्स है, लेकिन यह पहले पार्ट की तरह ताजगी नहीं ला पाती. स्कॉटलैंड का बैकड्रॉप और पंजाबी जोश का कॉम्बिनेशन मजेदार तो है, लेकिन स्क्रिप्ट में गहराई की कमी साफ दिखती है. कुछ सीन्स प्रेडिक्टेबल हैं, और कहानी कई जगह बिखरी हुई लगती है फिर भी, फिल्म का हल्का-फुल्का अंदाज और फनजाबी वाइब्स इसे मसाला मूवी लवर्स के लिए मजेदार बनाते हैं.
दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यू
हालांकि कुछ यूजर्स और ऑडियंस ने फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिया है. सबसे पहले बात करते हैं अजय के को-एक्टर और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की जिन्होंने फिल्म पर अपना पॉजिटिव रिएक्शन देते हुए एक्स पर शेयर किया- दुनिया की तमाम जगहों में से ... लंदन ही वो जगह है जहां पागलपन का परचम लहराता है! जस्सी, अजय और अहान के साथ 'सन ऑफ़ सरदार 2' देखी. यार, क्या हंसी का दंगल है! और एजे, वो जो मुझे टक्कर दे रहा है... बहुत मज़ेदार. अहान हंस रहा है, मैं भी हंस रहा हूं... ऐसी फिल्म मिलना मुश्किल है जिसमें जनरेशन एक साथ हंसती हों! एजे... सिर्फ़ तुम ही इतने स्वैग के साथ इस लेवल का पागलपन दिखा सकते हो....@अजयदेवगन.'
दूसरे ने कहा- #AjayDevgn अपने देसी स्वैग, कॉमेडी टाइमिंग और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ वापस आ गए हैं. यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा, एक्शन और इमोशनल पलों का मिश्रण है, साथ ही हल्के-फुल्के पंजाबी अंदाज़ को भी बरकरार रखती है. #MrunalThakur ने अजय की प्रभावशाली अपीयरेंस को बैलेंस करते हुए एक अट्रैक्टिव और दमदार एक्टिंग दिया है. मुख्य कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है, और सपोर्टिव एक्टर्स भी खूब ने भी अच्छा काम किया है. कुछ सीन थोड़े खींचे हुए लगते हैं, और कहानी कोई खास सरप्राइज़ नहीं देती, लेकिन फिल्म एंटरटेनमेंट, कॉमेडी और मसाला तड़का देने में कामयाब होती है—बिल्कुल पहले पार्ट की तरह.'
कैसी है स्टार्स की एक्टिंग
अजय देवगन जस्सी के रोल में अपने फुल स्वैग के साथ छाए हुए हैं. उनका कॉमिक टाइमिंग, पंजाबी ठसका और एक्शन सीन्स में दमदार मौजूदगी फिल्म की जान है. गंभीर रोल्स (सिंघम अगेन, मैदान) के बाद अजय का यह हल्का-फुल्का अवतार देखना ताजगी भरा है. वहीं मृणाल ठाकुर जस्सी की पत्नी के रोल में चार्मिंग लगी हैं, और उनकी केमिस्ट्री अजय के साथ स्क्रीन पर अच्छी जमती है. हालांकि, उनका किरदार कुछ जगह अंडरयूटिलाइज्ड (किसी चीज का कम इस्तेमाल करना) लगता है. सपोर्टिंग कास्ट में रवि किशन और संजय मिश्रा अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाते हैं. रवि किशन का ओवर-द-टॉप स्टाइल और संजय मिश्रा की वन-लाइनर्स फिल्म को मजेदार बनाते हैं. कुब्रा सेठ का रोल छोटा लेकिन प्रभावी है. दिवंगत एक्टर मुकुल देव का यह आखिरी प्रोजेक्ट है, और उनका किरदार टोनी पाजी के रूप में इमोशनल टच देता है.