19 Minute 34 Second Video को छोड़िए, Sofia Ansari के इस Hot Reel ने Instagram पर मचाया तहलका; बार-बार प्ले कर रहे फैन्स

सोशल मीडिया ट्रेंड 19 Minute 34 Second Video के बीच सोफिया अंसारी का नया Instagram Reel तहलका मचा रहा है. ‘जादूमंतर’ गाने पर शूट किए गए इस रील में सोफिया मेकअप करती और साड़ी लुक में दिखाई देती हैं. फैन्स उनकी अदाओं के दीवाने हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में Gorgeous, Hotiee, So Beautiful, Love You जैसे रिएक्शन दे रहे हैं. 24 नवंबर को शेयर किए गए इस रील को अब तक 6.4 मिलियन व्यूज और 2.22 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम पर सोफिया के 15.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे कई बड़े ब्रांड्स की प्रमोशनल फेस भी बन चुकी हैं.;

( Image Source:  instagram.com/sofia9__official )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 Dec 2025 10:41 PM IST

19 Minute 34 Second Video के चल रहे ट्रेंड के बीच सोशल मीडिया सनसनी और लाखों युवाओं के दिलों की धड़कन सोफिया अंसारी के Viral Instagram Reel ने भौकाल मचा दिया है. इस रील को अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में सोफिया 'जादूमंतर' गाने पर रील बनाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वह मेकअप करती और साड़ी पहने हुए भी नजर आती हैं. सोफिया की इन अदाओं ने फैंस को मदहोश कर दिया है. वे इसे बार-बार प्ले कर रहे हैं. साथ ही, कमेंट सेक्शन को तारीफों से भर दिया है.

Sofia Ansari ने इस Instagram Reel को 24 नवंबर को शेयर किया था, जिसे अब तक 6.4 मिलियन यानी 64 लाख व्यूज और 2 लाख 22 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, फैन्स ने भी इस पर जमकर कमेंट किए हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

फैन्स बोले- Gorgeous, So beautiful

Sofia Ansari के Instagram Reel पर कई फैन्स ने कमेंट किए हैं. एक ने लिखा- Gorgeous, दूसरे ने कहा- Hotiee yarr. तीसरे ने लिखा- Cutie. चौथे ने कहा- Love your dance. पांचवें ने लिखा- So beautiful.

कुछ अन्य कमेंट्स

  • So wonderful
  • So Beautiful
  • awesome
  • Love you
  • सुंदर
  • Loved it

सोफिया अंसारी के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

सोफिया अंसारी इंस्टाग्राम पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. उनके ऑफिशियल अकाउंट पर 15.5 मिलियन यानी करीब 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं, जो उनके हर नए हॉट और बोल्ड वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. वहीं, उनके फैन पेज Cute-Sofu9 पर भी एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनकी कंटेंट पॉपुलैरिटी का सबूत देते हैं.

कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा बन चुकी हैं सोफिया

सोफिया अब कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा बन चुकी हैं. वह अपनी रील्स और फोटो शूट्स के जरिए हाई-एंड ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं. उनके बोल्ड और ग्लैमरस वीडियो इतने वायरल होते हैं कि फैंस लगातार उन्हें रिप्ले करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर उनका हर पोस्ट ट्रेंड करने लगता है.

Similar News