19 Minute 34 Second Video: Sweet Jannat का वीडियो Viral करने वाले लड़कों ने मांगी माफी; कहा- गलती हो गई बहन
सोशल मीडिया पर वायरल 19 Minute 34 Second के कथित MMS Video को लेकर Sweet Jannat का नाम लगातार घसीटा जा रहा था. जन्नत ने शुरुआत से ही कहा था कि उनका इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है और उन्हें जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है. अब उनके गांव के दो लड़कों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे स्वीकार करते हैं कि उन्होंने AI की मदद से जन्नत का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया था. दोनों ने स्वीट जन्नत से माफी मांगी, जिसके बाद जन्नत ने उन्हें एक 'बड़ी बहन' के तौर पर माफ कर दिया, लेकिन चेतावनी भी दी कि वे भविष्य में किसी लड़की के साथ ऐसी हरकत न करें. इस कुबूलनामे ने वायरल विवाद की सच्चाई साफ कर दी है.
19 minute 34 second video, Sweet Jannat, viral girl boy instagram videos: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक कथित 19 मिनट का इंस्टाग्राम MMS वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल है. इस वायरल कंटेंट ने न सिर्फ इंटरनेट पर बवाल मचाया, बल्कि इसका नाम बार-बार स्वीट जन्नत से जोड़ा जाने लगा. लाखों फॉलोअर्स वाली इस क्रिएटर पर लगातार आरोप लगाए गए कि वीडियो में दिखाई देने वाली लड़की वही हैं. हालांकि, स्वीट जन्नत ने शुरू से ही इस बात का कड़ा खंडन किया था कि वह वायरल वीडियो का हिस्सा हैं. उन्होंने साफ कहा कि उनकी छवि को सोशल मीडिया पर जानबूझकर खराब किया जा रहा है.
कुछ समय पहले Sweet Jannat ने रोते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिस पर भी लोगों ने गलत मतलब निकाल लिया था. बाद में जन्नत ने कहा था कि वह रो इसलिए रही थीं क्योंकि उनके गांव के दो लड़कों ने AI की मदद से उनका फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अब सामने आया कुबूलनामा, आरोपियों ने स्वीट जन्नत से मांगी माफी
ताज़ा घटनाक्रम में वही दो लड़के अब एक वीडियो में नजर आ रहे हैं, जिसमें वे स्वीट जन्नत से माफी मांगते हुए पूरी सच्चाई बताते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. वीडियो में दोनों युवक स्वीकार करते हैं कि उन्होंने AI का इस्तेमाल करके एक फर्जी वीडियो बनाया, जो वीडियो वायरल हो गया और इसका नुकसान स्वीट जन्नत की छवि को हुआ. वे जन्नत को अपनी 'बहन' बताते हुए माफी मांगते हैं.
इसके जवाब में स्वीट जन्नत वीडियो में कहती हैं कि वह दोनों को एक बड़ी बहन की तरह माफ कर रही हैं, लेकिन चेतावनी देती हैं- आज के बाद किसी लड़की के साथ ऐसी हरकत मत करना. मेरा कोई दोष नहीं था, लेकिन लोगों को लगा कि ये मेरा वीडियो है. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी सराहा भी जा रहा है.
स्वीट जन्नत ने फिर दोहराया- 19 मिनट वाले वीडियो से मेरा कोई संबंध नहीं
जन्नत बार-बार कह चुकी हैं कि वायरल 19 मिनट के वीडियो से उनका दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. उनका कहना है कि उन्हें बिना किसी सबूत के बदनाम किया गया, जबकि असली गलती करने वाले अब सामने आ चुके हैं.
इस साल कई MMS कांड सुर्खियों में रहे- काजल कुमारी MMS मामला, सोफिक SK वीडियो और अब यह 19 मिनट वाला वीडियो, जिन्होंने सोशल मीडिया पर माहौल गरमाए रखा. जन्नत ने अपने फॉलोअर्स से अपील की है कि वे सच्चाई को समझें और फर्जी व भ्रामक कंटेंट से दूर रहें.





