Sitaare Zameen Par Poster Out : दस नए चेहरों के साथ Aamir Khan एक बार फिर लाए हैं दिल छू लेने वाली कहानी

'लाल सिंह चड्ढा' की लास्ट आपीरियंस के बाद आमिर खान अब बास्केटबॉल के कोच में बच्चों को एक नया लेशन सीखाने के लिए तैयार हैं. आमिर खान प्रोडक्शन ने मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म सितारें जमीं पर का पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिससे फैंस में एक नई एक्साइटमेंट छा गई है. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सालों पहले आई फिल्म 'तारे ज़मीन पर' ने न सिर्फ दिलों को छुआ, बल्कि हर मां-बाप और टीचर को सोचने पर मजबूर कर दिया कि हर बच्चा खास होता है। अब उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए आमिर खान लेकर आ रहे हैं 'सितारे ज़मीन पर' एक नई कहानी, लेकिन वही गहराई और इंसानियत से भरी हुई. इस फिल्म में आमिर खान एक कोच की भूमिका में नजर आएंगे.

इस बार आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आएंगे. पहले वो एक आर्ट टीचर थे जो बच्चों की फीलिंग को समझते थे, अब वह कोच बनकर बच्चों की हिम्मत और जज़्बा जगाने वाले हैं. फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है जिसमें आमिर के साथ 10 नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं. ये सभी बच्चे फिल्म में खास भूमिका निभाएंगे. 

20 जून को होगी रिलीज 

'सितारे ज़मीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए आमिर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनके साथ होंगी जेनेलिया देशमुख. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने कैप्शन में लिखा, 'प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती एक फिल्म.. #सीतारेजमीनपर #सबकाअपनाअपनानॉर्मल, 20 जून को सिर्फ़ सिनेमाघरों में.'

शानदार टीम

फिल्म को डायरेक्ट किया है आर.एस. प्रसन्ना ने, जिन्हें 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्म के लिए जाना जाता है. इस फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और गाने लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है और इसे प्रोड्यूस किया है आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने. 

इमोशन और कॉमेडी का मेल

फिल्म का ट्रेलर सेंसर बोर्ड को दिखाया गया, जिसे ‘UA’ सर्टिफिकेट मिला है. ट्रेलर को देखकर फिल्म से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि यह इमोशन के साथ-साथ कॉमेडी से भी भरपूर है. आमिर खान ने इस बार भी अपने किरदार में जान डाल दी है. जेनेलिया देशमुख भी दमदार दिख रही हैं. दर्शील सफारी, बृजेंद्र काला, सोनाली कुलकर्णी जैसे कई शानदार कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

फैंस का प्यार और उम्मीद

पोस्टर और ट्रेलर की झलक देखने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. किसी ने लिखा, '1000 करोड़ लोड हो रहे हैं आमिर सर!" तो किसी ने कहा, 'रोने के लिए तैयार हूं'.' सितारे ज़मीन पर' न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि एक अनुभव है जो बच्चों की दुनिया, उनके स्ट्रगल और उनके सपनों को समझने की कोशिश करता है और यही आमिर खान की खासियत है.' 

Similar News