24 घंटे में Sikandar की दमदार एडवांस बुकिंग, 2000 से ज़्यादा की कीमत में बिक रहे हैं टिकट

'सिकंदर' की चर्चा ज़रूर हो रही है. महानगरों में 'सिकंदर' की टिकटें 2000 से ज़्यादा में बिक रही हैं, यहां तक कि कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटरों में रिक्लाइनर सीटों की कीमत 700 तक है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 March 2025 10:07 AM IST

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ईद के खास दिन पर रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर सलमान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सलमान इन दिनों अपने फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. वहीं अब 'सिकंदर' के थिएटर टिकट्स को लेकर चर्चा चल रही है. जिसने कई लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में 'सिकंदर' के नंबर्स आगे बढ़ रहे हैं. 'सिकंदर' ने एडवांस बुकिंग के मामले में दमदार शुरुआत की है. पहले 24 घंटों में इसने 4 करोड़ से कम की कमाई की है. रिलीज होने में अभी दो दिन बाकी हैं, इसलिए यह संख्या और भी बढ़ सकती है जैसा कि अभी स्थिति है, फिल्म की ओपनिंग दमदार होने वाली है.

2000 से ज़्यादा में बिक रही हैं टिकट 

अगर फिल्म की टिकट की कीमतों से मांग का अंदाजा लगाया जाए, तो 'सिकंदर' की चर्चा ज़रूर हो रही है. महानगरों में 'सिकंदर' की टिकटें 2000 से ज़्यादा में बिक रही हैं, यहां तक कि कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटरों में रिक्लाइनर सीटों की कीमत 700 तक है. सलमान खान की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग गुरुवार को शुरू हुई. बुकिंग वेबसाइट BookMyShow ने गुरुवार शाम तक देश के लगभग सभी सिनेमाघरों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी. मुंबई के दादर में प्लाजा सिनेमा में शाम के शो में रिक्लाइनर सीटों के लिए टिकटों की कीमत 700 रुपये तक है.

दर्शकों के बीच बढ़ी चिंता 

रिलीज की तारीख से ठीक एक हफ़्ते पहले ट्रेलर के देर से रिलीज होने से कई लोग हैरान थे. लेकिन अब ऐसा लगता है कि आखिरकार चर्चा जोर पकड़ रही है. जबकि कुछ लोगों ने इसे हाई टिकट मांग के हिंट के रूप में देखा है, इंडस्ट्री में अन्य लोग चिंतित हैं कि इससे दर्शक दूर हो जाएंगे. सिंगल स्क्रीन में फिल्म देखने वाले दर्शकों थिएटर आमतौर पर बड़े पैमाने पर दर्शकों के लिए होते हैं, जो कम टिकट कीमतों को पसंद करते हैं.

कीमतें 1600 से 1900 के बीच 

हालांकि, यह एक विचलन हो सकता है क्योंकि दिल्ली के डिलाइट सहित अन्य हिस्सों में ज्यादातर सिंगल स्क्रीन की टिकटें 90-200 रुपये के बीच हैं. मल्टीप्लेक्स पहले ही अपने प्रीमियम टिकटों के लिए ब्लॉकबस्टर प्राइस फिक्स्ड का इस्तेमाल कर चुके हैं. मुंबई के मल्टीप्लेक्स 'डायरेक्टर कट' या 'लक्स' टिकट 2200 तक में बेच रहे हैं. दिल्ली में, ये कीमतें 1600 से 1900 के बीच हैं. वहीं हैरानी की बात तो यह है कि इतनी हाई रेट होने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में कई स्क्रीन पहले ही बिक चुकी हैं. यहां तक ​​कि बड़े शहरों के कई थिएटर में नार्मल  मल्टीप्लेक्स सीटों की कीमतें भी 850-900 जितनी अधिक हैं.

Similar News