Begin typing your search...

'इसे हल्के में मत लीजिए..'AI और डीपफेक के गलत इस्तेमाल पर Hema Malini ने उठाई आवाज

'डीपफेक' और AI टेक्निक का गलत इस्तेमाल देश भर में एक गंभीर मुद्दा है. जिसका शिकार अब तक रश्मिका मंदाना, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू तक हो चुकी हैं. लेकिन इसके खिलाफ हेमा मालिनी ने अपनी आवाज उठाई है.

इसे हल्के में मत लीजिए..AI और डीपफेक के गलत इस्तेमाल पर Hema Malini ने उठाई आवाज
X
( Image Source:  Instagram : dreamgirlhemamalini )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 March 2025 7:10 AM IST

भाजपा सांसद और हिंदी सिनेमा की जानी मानी हस्ती हेमा मालिनी ने गुरुवार को लोकसभा में 'डीपफेक' टेक्निक द्वारा लोगों की छवि को खराब करने के प्रयास की आलोचना की है. 76 वर्षीय दिग्गज एक्ट्रेस का कहना है कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि इससे संबंधित पीड़ित व्यक्तियों का मानसिक स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है, साथ ही सामाजिक तौर पर छवि धूमिल होती है.

हेमा ने कहा, 'हिंदी सिनेमा में अपना योगदान रहे कलाकारों ने नाम, शोहरत और लोकप्रियता पाने के लिए कड़ी मेहनत की है. हममें से कई कलाकार इस AI और 'डीपफेक' टेक्निक जैसी दुरुपयोग का शिकार हो रहे हैं. एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन ने फेमस सेलेब्रिटी के पर्सनल लाइफ पर क्रूर टिप्पणियां करने के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मुद्दा भी उठाया, जिसमें अक्सर अपने कथन के अनुरूप फैक्ट्स को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है.

'डीपफेक' का शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेस

'डीपफेक' और AI टेक्निक का गलत इस्तेमाल देश भर में एक गंभीर मुद्दा है. जिसका शिकार अब तक रश्मिका मंदाना, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू तक हो चुकी हैं. इस प्रकार के मामले का शिकार हो चुकी हैं डंकी स्टार तापसी इस पर कड़ा विरोध किया. उनका कहना था कि डीपफेक जैसी तकनीक का गलत इस्तेमाल महिलाओं के खिलाफ एक बड़ा खतरा है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.

कौन हैं हेमा मालिनी

हेमा का फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा और शानदार करियर रहा है. हेमा मालिनी ने 1963 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिन्हें 'ड्रीम गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है. वह 1970 और 1980 के दशकों की प्रमुख बॉलीवुड नायिका थीं और उनके करियर में कई हिट फिल्में शामिल हैं. उन्होंने 'सीता और गीता' (1972), 'शोले' (1975), 'रजपुत' (1982), 'बागबान' (2003) जैसी बड़ी हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से सभी को प्रभावित किया.

राजनीति में आना

इसके अलावा, वे एक क्लासिकल डांसर भी हैं और भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में विशेष रुचि रखती हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्य भी हैं और लोकसभा की सदस्यता भी हासिल कर चुकी हैं. हेमा मालिनी का राजनीति में आना 2004 में हुआ, जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की.यह फैसला उनके लिए एक नया कदम था। 2014 के आम चुनावों में हेमा मालिनी ने BJP के उम्मीदवार के रूप में मथुरा से चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की.

bollywood
अगला लेख