Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने रिवील किया बेटी का फेस? फैंस बोले- मां पर गई है
बेटी के जन्म के बाद से ही सिद्धार्थ और कियारा चाहते हैं कि उनकी बेटी को मीडिया और कैमरों से दूर रखा जाए. लेकिन अब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें उनकी गोद में नन्ही बच्ची नजर आ रही है. जिसके बाद से फैंस हैरान है कि आखिर कैसे इस कपल ने इतने जल्दी अपनी बेटी का फेस रिलीव कर दिया.;
बॉलीवुड का पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में माता-पिता बना है. 15 जुलाई को कियारा ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. इस खुशखबरी के बाद 16 जुलाई को दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी बेटी के आने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की. इस ऐलान के तुरंत बाद ही उन्होंने सभी से एक खास गुज़ारिश भी की. कपल ने कहा कि उनकी बेटी की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए और उसकी तस्वीरों को सार्वजनिक न किया जाए.
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें सिद्धार्थ और कियारा अपनी गोद में एक बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में सिद्धार्थ बच्ची को प्यार से अपनी बाहों में थामे हुए नज़र आते हैं और बड़ी ही मोहब्बत से उसे निहार रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में कियारा अपनी गोद में बच्ची को संभाले हुए मुस्कुराती नज़र आती हैं. इन फोटोज़ ने फैंस को बेहद इमोशनल कर दिया और कई लोग तो इन्हें देखकर मान बैठे कि यही उनकी असली बेटी है.
रिवील कर दिया है चेहरा
लेकिन सच्चाई कुछ और है, ये तस्वीरें असली नहीं बल्कि एडिटेड (फर्जी) हैं. इन्हें इस तरह से बनाया गया है कि लगे जैसे यह जोड़ा अपनी बच्ची के साथ पोज़ दे रहा हो. तस्वीर में दिख रही बच्ची वास्तव में उनकी बेटी नहीं है. कई फैंस इन फेक तस्वीरों को देखकर भ्रमित हो गए और बच्ची पर ढेर सारा प्यार लुटाने लगे. वहीं कुछ यूज़र्स ने साफ कहा कि ये AI-जनरेटेड तस्वीरें हैं जिन्हें असली समझने की गलती नहीं करनी चाहिए.
पहले भी वायरल हुई थीं फेक तस्वीरें
यह पहली बार नहीं है जब इस जोड़े की एडिटेड तस्वीरें वायरल हुई हों. बच्ची के जन्म के कुछ ही दिनों बाद इंटरनेट पर एक और फेक फोटो छा गई थी. उस तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा, सलमान खान और एक बच्ची के साथ दिखाई दे रहे थे. फोटो को इस तरह एडिट किया गया था कि लगे मानो तीनों किसी नर्सरी में बैठकर सेल्फी ले रहे हों. असल में वह तस्वीर भी पूरी तरह नकली थी और उसमें दिखाई देने वाली बच्ची का सिद्धार्थ और कियारा से कोई संबंध नहीं था.
प्राइवेसी को लेकर कपल की अपील
बेटी के जन्म के बाद से ही सिद्धार्थ और कियारा चाहते हैं कि उनकी बेटी को मीडिया और कैमरों से दूर रखा जाए. इसके लिए उन्होंने एक जॉइंट बयान जारी किया. बयान में दोनों ने लिखा, 'हम सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. माता-पिता बनने का यह नया सफर हमारे लिए बेहद खास है. हम चाहते हैं कि यह पल हमारी फैमिली के लिए निजी बना रहे और हम इसका भरपूर आनंद ले सकें.'
पैपराज़ी को भेजी मिठाइयां
नवजात बच्ची की तस्वीरें न लेने की गुज़ारिश करने के लिए इस कपल ने एक अनोखा कदम भी उठाया. उन्होंने मीडिया और पैपराज़ी के लिए हल्के गुलाबी रंग की मिठाइयों के डिब्बे भेजे. इसके साथ ही उन्होंने संदेश भी दिया कि वे उनके फैसले का सम्मान करें और आने वाले महीनों में बच्ची की तस्वीरें क्लिक न करें.