Bigg Boss 19 : Salman Khan पर लगा पक्षपात का आरोप, Pooja Bhatt की तरह Kunickaa को मिला खास ट्रीटमेंट
सबसे बड़ी बात यह है कि दर्शक वीकेंड का वार से हमेशा हाई-एनर्जी और मज़ेदार ड्रामा की उम्मीद करते हैं. मेकर्स ने इस साल वादा किया था कि 'ओजी सलमान' यानी गुस्सैल, बेबाक और मनोरंजक सलमान की वापसी होगी. लेकिन हकीकत यह है कि इस बार का वीकेंड न तो उतना मज़ेदार लगा और न ही उतना धमाकेदार.

'बिग बॉस' का नया सीज़न शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और अब तक यह शो चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस बार दर्शक शो की कहानी या झगड़ों से ज़्यादा सलमान खान के रवैये पर बात कर रहे हैं. पिछले दो सीज़न से लगातार दर्शक ये कहते आ रहे थे कि शो में खुलेआम पक्षपात किया जाता है. कई बार दर्शकों ने इसे 'स्क्रिप्टेड' और 'अनफेयर' तक कहा. इस बार उम्मीद थी कि बिग बॉस 19 इस छवि को बदल देगा, लेकिन शुरुआती हफ्ते ने ही ऐसा माहौल बना दिया है कि लगता है, पक्षपात अब पहले से भी ज़्यादा साफ़ दिखने लगा है. दरअसल इस हफ्ते के पहले वीकेंड के वार में लोगों को उम्मीद कुछ और थी और हुआ कुछ और.
वीकेंड का वार का एपिसोड तो वैसे हर बार दर्शकों के लिए खास होता है, क्योंकि इसमें सलमान खान घरवालों से सख्ती से सवाल करते हैं, उनकी क्लास लगाते हैं और कई बार मज़ेदार मस्ती भी करते हैं. लेकिन इस हफ्ते का वार लोगों को कुछ खास नहीं भाया. शो की शुरुआत से ही सलमान ने एक्ट्रेस कुनिका सदानंद की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि कुनिका ने बिना कप्तान बने ही घर की कप्तानी जैसी जिम्मेदारी निभाई है. सुनने में यह एक सामान्य तारीफ़ लग रही थी, लेकिन धीरे-धीरे यह उनके बचाव में बदल गई.
पूजा भट्ट से हुई तुलना
घर के कई सदस्यों ने कुनिका के खिलाफ बातें रखीं, लेकिन सलमान ने उनकी एक भी आलोचना को सही नहीं माना. ऐसा लगा जैसे वह हर हाल में कुनिका का पक्ष ले रहे हैं, यही कारण है कि दर्शकों को लगने लगा है कि 'बिग बॉस 19' में कुनिका की वही स्थिति बनने लगी है जो पहले पूजा भट्ट की 'बिग बॉस 17' में बनी थी.
गौरव खन्ना के साथ दोहरा बर्ताव
एक छोटी सी घटना को देखें तो बात और साफ़ हो जाती है, गौरव खन्ना ने अशनूर कौर से कहा था कि अगर कप्तान बनाने का मौका मिला तो वह कुनिका को नहीं बल्कि अशनूर को सपोर्ट करेंगे. यह बात तान्या मित्तल ने कुनिका को बता दी, जिसके बाद कुनिका ने इसे 'दिल टूटना' कहा. वीकेंड का वार में सलमान ने इस मुद्दे पर गौरव को 'धोखेबाज़' तक कह डाला, लेकिन उन्होंने यह बात पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दी कि पहले खुद कुनिका ने गौरव के साथ ऐसा किया था.
खाने की लड़ाई का मुद्दा
याद कीजिए इसी हफ्ते घर में हुई बड़ी लड़ाई खाने का झगड़ा. कई कंटेस्टेंट्स ने गौरव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सात लोगों के लिए बनाई गई खुराक का बड़ा हिस्सा अकेले खा लिया. इस झगड़े की शुरुआत खुद कुनिका ने की थी, जब उन्होंने नेहल चुडासमा को इशारा दिया कि गौरव ने ज़्यादा खा लिया है. इसके बाद घर में हंगामा हो गया. लेकिन सलमान ने इस मामले में भी कुनिका की कोई भूमिका नहीं उठाई और सारा दोष गौरव पर डाल दिया.
प्रणित मोरे को मिली सज़ा
इसी तरह, कॉमेडियन प्रणित मोरे से भी दर्शकों को उम्मीद थी कि सलमान उनका हौसला बढ़ाएंगे. प्रणित का मज़ाकिया अंदाज़ और नकलें घर में माहौल हल्का कर देती हैं. लेकिन इस बार उन्हें आड़े हाथों लिया गया क्योंकि उन्होंने तान्या पर मज़ाक उड़ाया था. जबकि हक़ीक़त यह है कि प्रणित हर कंटेस्टेंट की नकल करते हैं और तान्या के साथ भी उनकी दोस्ताना बॉन्डिंग दिखती है. दूसरी तरफ, तान्या के बार-बार झगड़े भड़काने और श्रेष्ठताबोध वाले व्यवहार को सलमान ने पूरी तरह इग्नोर कर दिया, क्योंकि तान्या कुनिका का साथ देती हैं.
पिछली यादें ताज़ा हुईं
यह सब देखकर दर्शकों को 'बिग बॉस 17' की याद आ रही है, जब पूजा भट्ट को हर बार सलमान का सपोर्ट मिलता था. सलमान उनकी आलोचना करने के बजाय अक्सर उन्हें समझाते और बाकी घरवालों को उनके खिलाफ बोलने पर डांट देते थे। अब वही पैटर्न कुनिका के साथ दिखाई दे रहा है.
बड़े मुद्दों को अनदेखा करना
इसी बीच, घर में एक और विवाद हुआ जब अमाल मलिक और ज़ीशान क़ादरी ने तान्या के लिए बेहद अपमानजनक शब्द जैसे 'जोंक' और 'गंदा मच्छर' का इस्तेमाल किया। उम्मीद थी कि सलमान इस पर सख्ती से बोलेंगे, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे को उठाने तक की ज़हमत नहीं उठाई. इसके बजाय, उन्होंने अभिषेक बजाज को केवल कंबल न मोड़ने जैसी मामूली बात पर डांट दिया. इस तरह की घटनाओं से यह साफ़ दिखने लगा है कि घर के अंदर कुछ खास लोगों को सलमान की शरण मिल रही है.
खास नहीं रहा इस बार का 'वीकेंड का वार'
सबसे बड़ी बात यह है कि दर्शक वीकेंड का वार से हमेशा हाई-एनर्जी और मज़ेदार ड्रामा की उम्मीद करते हैं. मेकर्स ने इस साल वादा किया था कि 'ओजी सलमान' यानी गुस्सैल, बेबाक और मनोरंजक सलमान की वापसी होगी. लेकिन हकीकत यह है कि इस बार का वीकेंड न तो उतना मज़ेदार लगा और न ही उतना धमाकेदार. हां, घर में इस बार मजबूत कंटेस्टेंट्स ज़रूर हैं, जिन्होंने शो की शुरुआत को दिलचस्प बना दिया है। नतालिया और नीलम को छोड़ दें तो लगभग हर कंटेस्टेंट अपनी जगह मजबूत है. टास्क भी पुराने स्टाइल में वापस आए हैं, जिससे शो में एंटरटेनमेंट बना हुआ है.