विवादों से Shilpa Shetty पुराना का नाता! फैमिली पर फिरौती मांगने का था आरोप, अब कोर्ट ने लगाया 25 हजार का जुर्माना
Shilpa Shetty: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी फैमिली पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर सूरत की एक कोर्ट ने उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी. गौर करने वाली बात यह है कि यह विवाद अंडरवर्ल्ड डॉन फजल-उर-रहमान उर्फ फजलू से भी जुड़ा हुआ है.;
Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को लेकर अक्सर विवाद की खबरें सामने आती रहती हैं. अब एक्ट्रेस की फैमिली से जुड़ा जबरन वसूली का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 11 अप्रैल को सूरत की एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अब मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन फजल-उर-रहमान उर्फ फजलू नाम भी शामिल है.
शिल्पा और उनके माता-पिता पर फिरौती लेने का आरोप है. इसलिए कोर्ट ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है. विवाद तब ज्यादा बढ़ गया जब इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन फजल का नाम भी शामिल हो गया. बता दें कि उस पर 1998 में अरबपति गौतम अडानी की किडनैपिंग केस का आरोपी था. उसे साल 2018 में जमानत मिली थी.
शिल्पा शेट्टी पर फिरौती लेने का आरोप
जानकारी के अनुसार, साल 1998 में शिल्पा शेट्टी ने सूरत स्थित एक साड़ी कंपनी 'प्रफुल साड़ी' के साथ 1 साल का एड कॉन्ट्रक्ट साइन किया था. कंपनी ने कॉन्ट्रक्ट खत्म होने के बाद भी एड चलाती रही, जिससे एक्ट्रेस को गुस्सा आया और उन्होंने कंपनी को लीगल नोटिस भेजा. वहीं शिल्पा शेट्टी के माता-पिता पर आरोप है कि उन्होंने कॉन्ट्रक्ट खत्म होने के बाद भी एड चालू रखने की बात कही लेकिन इसके बदले में 80 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद कंपनी के मालिक पंकज अग्रवाल ने साल 2003 में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि मुझे मलेशिया से डॉन फजुल धमकी दे रहा था.
2 करोड़ की मांग
पंकज अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि शिल्पा शेट्टी ने कहने पर मुझे धमकी भरे कॉल किए गए थे और 2 करोड़ रुपये की मांग की. जिसमें शिल्पा शेट्टी के माता-पिता के साथ उनके स्टाफ का नाम भी शामिल था. फिर मामला कोर्ट तक पहुंचा और सबूत के तौर पर फजल के साथ बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग पेश की गई. यह मामला अभी तक कोर्ट में चल रहा है. फरवरी 2025 में सुनंदा शेट्टी और फजल को इस मामले में नोटिस भेजा गया, लेकिन वह नहीं आए. फिर मार्च में वह कोर्ट में पेश हुए.
25 हजार का जुर्माना
मामले की सुनवाई 11 अप्रैल 2025 को हुई, जिसमें सुनंदा के वकील माइनश झावेरी नहीं आए थे और उनके जूनियर वकील बतौर प्रॉक्सी पहुंचे. फजल के वकील की ओर से भी जूनियर वकील आए. जज ने जब सुनंदा की ओर से वकील की पावर ऑफ अटॉर्नी चेक किया तो उस पर वकील के साइन नहीं थे. जिससे कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना लगा दिया. अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी.