'कल तक पैर छूती थी आज फोन नहीं उठाती..' फिल्म निर्माता Guddu Dhanoa का Sunidhi Chauhan पर कटाक्ष

मशहूर फिल्म निर्माता गुड्डू धनोआ हाल ही इंडस्ट्री में उन लोगों पर कटाक्ष मारा है. जो फेमस होने के बाद अपनों को भूल जाते हैं. उन्होंने सुनिधि चौहान का नाम लेते हुए कहा है कि कभी वह मेरा पैर छूती थी आज जब उसे फोन करो तो वह जवाब तक नहीं देती। वहीं इस दौरान उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर बात करने से इंकार कर दिया.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'दीवाना, 'सलाखें' और कई अन्य फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता गुड्डू धनोआ ने दिलजीत दोसांझ को फिल्म 'द लायन ऑफ पंजाब' में अपना पहला ब्रेक दिया. हालांकि, फ्राइडे टॉकीज के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, फिल्म निर्माता ने एक्टर और सिंगर के बारे में बात करने से इनकार कर दिया.

हालांकि उन्होंने बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान द्वारा इग्नोर करने की आलोचना की है. उनसे जब उनकी फिल्म के लीड एक्टर दिलजीत के बारें में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'चलिए अच्छे और पॉज़िटिव लोगों के बारें में बात करते हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड उन लोगों के बारें में बात कि जो नाम और शौरत मिलने के बाद बदल जाते हैं.

उसे देख के दंग रह गया था 

उन्होंने सुनिधि चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा,'मुझे समझ नहीं आता कि कुछ लोग फेम पाने के बाद बदल क्यों जाते हैं. मैं अपने जीवन में कई तरह के लोगों से मिला हूं. मुझे अच्छे से याद है हम 'बिच्छू' की शूटिंग कर रहे थे. तब 14 या 15 साल की सुनिधि 'एक वारी तक ले' गाते सुना. मैं दंग रह गए कि उसने इस फिल्म का गाना गाया है.'

आज वो फ़ोन भी नहीं उठाती 

उन्होंने आगे कहा, 'वह मुझसे आकर मिली और मेरे पैर छुए मैंने उसे गले लगाया लेकिन लोग आगे जाकर भूल जाते हैं. जो कल तक मेरा पैर छूती थी आज वह मेरा फ़ोन तक नहीं उठाती.' हालांकि निर्माता का कहना है कि सब लोग एक जैसे नहीं होते हैं. उन्होंने अच्छे बिहेवियर के लिए प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, विद्या बालन और अक्षय कुमार का नाम लिया.

फ्लॉप रही फिल्म 

बता दें कि गुड्डू धनोआ की फिल्म 'द लायन ऑफ पंजाब' 2003 की तमिल फ़िल्म धूल की रीमेक थी और इसमें जिविधा शर्मा, पूजा टंडन और गुरप्रीत घुग्गी ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. हालांकि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप रही, लेकिन इसका साउंडट्रैक 'लक 28 कुड़ी दा काफ़ी' सफल रहा.

Similar News