Sikandar: रिलीज से पहले ही 600 साइट्स पर लीक हुई भाईजान की फिल्म, मेकर्स को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत
रिलीज से पहले ही सलमान खान और साजिद नाडियावाला को बहुत बड़ा झटका लगा है, क्योंकि यह फिल्म 600 साइट्स पर लीक हो चुकी है. हालांकि, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन किया. अब देखना होगा कि लीक का असर फिल्म की रिलीज पर कितना पड़ता है.

आज सलमान खान की फिल्म सिंकदर थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन स्क्रीन पर पर आने से कुछ घंटे पहले ही ऑनलाइन इस फिल्म को लीक कर दिया गया. रिपोर्ट्स की मानें, तो इससे पहले कि ऑफिसर्स वेबसाइट्स से पायरेटेड वर्जन हटाते इसे कल शनिवार देर रात की लीक कर दिया.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ' यह किसी भी मेकर के लिए एक बुरा सपना होता है, जब किसी भी फिल्म को रिलीज से पहले लीक कर दिया जाता है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के साथ ऐसा ही हुआ है, जिसे आज रिलीज किया जाना था.
600 साइट्स पर लीक हुई फिल्म
कोमल ने इसके आगे कहा कि 'कल इन साइट्स पर फिल्म हटवाने के लिए कहा गया था, लेकिन तब तक मेकर्स को नुकसान हो चुका है. गुणा-भाग जारी रहा और अभी भी जारी है. इसके कारण न केवल सलमान खान बल्कि मेकर्स को भी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. '
10 करोड़ की एडवांस बुकिंग
सलमान दो साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इसके बावजूद भाईजान की फिल्म की एडवांस बुकिंग में कोई कमी नहीं आई है. फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ट्रेड इनसाइडर्स का कहना है कि स्पॉट बुकिंग और रिलीज होने के बाद फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है.
सिकंदर के बारे में
एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे लीड एक्टर्स हैं. फिल्म के बारे में हाल ही में सलमान ने कहा था कि उन्हें कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं चाहिए. वह शांति से इस फिल्म को रिलीज करवाना चाहते हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या एक बार फिर सलमान बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने में कामयाब होंगे या नहीं?