'प्रिटी लिटिल बेबी’....पर Shabana Azmi और Javed Akhtar का ग्रेसफुल डांस, फैंस बोले- जिंदगी न मिलेगी दोबारा |Video Viral
बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थी. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अख्तर अपने माता-पिता की इस जोड़ी को डांस करते देख बेहद खुश दिखे. माधुरी दीक्षित, जो इस खास शाम के लिए खूबसूरत ऑउटफिट में आई थी.;
हिंदी सिनेमा की मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने हाल ही में अपना 75वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज़ में मनाया. उम्र के इस मुकाम पर भी उन्होंने जिस शालीनता और जोश के साथ जश्न मनाया, उसने यह साबित कर दिया कि असली स्टारडम समय के साथ और भी निखरता है. इस जन्मदिन पार्टी का सबसे यादगार और दिल छू लेने वाला पल था शबाना आज़मी और उनके पति, जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर का डांस परफॉर्मेंस. इस जोड़ी ने मशहूर गाना 'प्रिटी लिटिल बेबी' पर नाचकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके हर कदम पर तालियां गूंजती रहीं और माहौल में एक्साइटमेंट का जादू बिखर गया.
बर्थडे की शाम को शबाना आज़मी ने अपनी शख्सियत की तरह ही दमदार और खूबसूरत लुक चुना. उन्होंने मैरून रंग का फ्लोई आउटफिट पहना, जिस पर लाल बॉर्डर और एक ब्रोच लगा था. इस पोशाक ने उन्हें एक शाही अंदाज़ दिया. उन्होंने बहुत कम एक्सेसरीज़ पहनीं और बालों को सलीके से बांधा हुआ था. इस सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक में उनकी खूबसूरती और भी निखर रही थी.
जावेद अख्तर का क्लासिक अंदाज़
जावेद अख्तर भी अपनी पत्नी का साथ देने के लिए उतने ही खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आए. उन्होंने लाल रंग का कुर्ता और काली नेहरू जैकेट पहनी, जिससे उनका लुक एकदम क्लासिक और फेस्टिव लग रहा था. जब वे शबाना के साथ डांस फ्लोर पर आए, तो दोनों की जोड़ी ने साबित कर दिया कि असली प्यार और दोस्ती उम्र की सीमाओं से कहीं ऊपर होती है.
डांस और माहौल
जैसे ही दोनों ने डांस शुरू किया, मेहमानों के चेहरे खिल उठे. उनकी हंसी, उनका सहज अंदाज़ और आपसी तालमेल ने माहौल को और भी खास बना दिया. सभी मेहमान तालियाँ बजाकर इस जोड़ी का उत्साह बढ़ा रहे थे. डांस का वीडियो जब फराह खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो यह पल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. फराह ने मज़ाकिया और प्यारे अंदाज़ में लिखा, 'अब आप 75 साल की हो गईं!! बर्थडे मुबारक हो @azmishabana18 ❤️ आप और @javedjaduofficial हमेशा ऐसे ही जवान बने रहें.' उनके अलावा कई फैंस और यूजर्स इस वीडियो पर अपना लूटा रहे हैं.
इन सेलेब्स ने की शिरकत
बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थी. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अख्तर अपने माता-पिता की इस जोड़ी को डांस करते देख बेहद खुश दिखे. माधुरी दीक्षित, जो इस खास शाम के लिए खूबसूरत ऑउटफिट में आई थीं, उन्होंने भी तालियां बजाकर और मुस्कुराकर खूब उत्साह बढ़ाया. करण जौहर तो इस मनमोहक पल को अपने फोन में कैद करने में लगे रहे. वहीं, रेखा इस जोड़ी को देख दंग रह गईं और उनकी आंखों में खुशी साफ झलक रही थी. उर्मिला मातोंडकर, महीप कपूर, सोनू निगम और नीना गुप्ता जैसे सितारों ने भी रौनक बढ़ाई.