Salaman Khan के फैंस को लगा झटका, Kabir Khan की 'Babbar Sher' पर बड़ी अपडेट
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' इस साल की ईद पर रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'जोहरा जबी' रिलीज हुआ. वहीं अब कबीर खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बब्बर शेर' से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है. जिसमें कबीर ने बताया है कि यह फिल्म कब तक फ्लोर पर आएगी.;
सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) के रिलीज की तैयारी में है. वहीं इससे पहले सुपरस्टार की फिल्म 'बब्बर शेर' को लेकर फैंस के बीच हलचल हुई थी. लेकिन अब फिल्म निर्माता कबीर खान ने 'बब्बर शेर' पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. कबीर खान जिनकी 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर' में सलमान अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके है. अब 'बब्बर शेर' को लेकर अपडेट आई है कि यह फिल्म फ्लोर पर आएगी या नहीं.
डिया टुडे डिजिटल के साथ एक इंटरव्यू में कबीर ने बताया कि वह अक्सर सलमान से मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट के बारे में अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. कबीर, जिन्होंने सलमान के साथ एक था 'टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है, ने कहा कि उनके बीच मजबूत पेशेवर संबंध अक्सर अफवाहों को जन्म देते हैं। हालांकि, उन्होंने बब्बर शेर के बारे में किसी भी चर्चा से इनकार किया.'
मैं उनसे बात करते रहता हूं
उन्होंने आगे कहा, 'यह बेबुनियाद है... एक निर्देशक के तौर पर मैं एक्टर्स से मिलता हूं और हम बातचीत करते हैं, और बेशक सलमान ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने मेरे करियर में बहुत अहम भूमिका निभाई है, इसलिए मैं उनसे बातचीत करता रहता हूं. मुझे लगता है कि जब मैं एक बार उनसे मिलने गया था, तो वह बातचीत हुई और बब्बर शेर नाम सामने आया. मुझे लगता है कि यह एक इंट्रेस्टिंग नाम था, इसलिए लोगों ने इसे चुन लिया, लेकिन नहीं, अभी ऐसा कुछ नहीं है.'
'सिकंदर' का पहला गाना
बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' इस साल की ईद पर रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'जोहरा जबी' रिलीज हुआ. प्रीतम के म्यूजिक के साथ इस गाने को नकाश अजीज और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में सलमान और रश्मिका की जबदरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.