एक दिन मेरे भी बच्चे होंगे... Salman Khan बनना चाहते हैं पिता, Two Much With Kajol & Twinkle में शेयर की फीलिंग

शो में सलमान और आमिर ने न सिर्फ अपनी दोस्ती की गहराई बयान की, बल्कि सलमान ने शादी, रिश्तों और बच्चों पर भी खुलकर अपनी बातें रखीं. सलमान का यह बयान कि 'मेरे बच्चे तो एक दिन ज़रूर होंगे' फैंस के लिए बड़ी खबर है. वहीं आमिर और सलमान की दोस्ती की यह कहानी उनके रिश्ते की मजबूती को साफ दिखाती है.;

( Image Source:  X : @IIFA )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Sept 2025 7:47 AM IST

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान अब 59 साल के हो चुके हैं. उनकी फिटनेस, हैंडसम लुक्स और चार्म के कारण आज भी लाखों-करोड़ों फैंस उन्हें अपना दिल दे बैठते हैं. लेकिन उनके फैंस और दोस्तों के मन में सबसे बड़ा सवाल हमेशा यही रहता है- भाईजान आखिर शादी कब करेंगे?. इन्हीं सवालों के बीच हाल ही में सलमान खान एक चैट शो 'टू मच विद काजोल और ट्विंकल' में पहुंचे. इस शो में उनके साथ आमिर खान भी मौजूद थे. शो के दौरान काजोल और ट्विंकल ने इन दोनों सुपरस्टार्स से बेबाक सवाल किए, जिनके जवाब भी उतने ही दिलचस्प रहे. इस दौरान सलमान से एक बार फिर सदियों पुराने सवाल पर चर्चा हुई की आखिर वह शादी कब करेंगे. 

सलमान खान ने अपने पास्ट रिलेशनशिप्स पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'जब भी एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से आगे निकल जाता है, चाहे वो करियर में हो या सोच में, तो रिश्ते में डिफरेंसेज आना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में इनसिक्योरटी पैदा हो जाती है. रिश्ते तभी लंबे चलते हैं जब दोनों साथ-साथ ग्रो करते हैं.' यानी सलमान का मानना है कि किसी भी रिश्ते को बचाने के लिए दोनों का बराबरी से आगे बढ़ना बहुत ज़रूरी है.शो के दौरान जब आमिर खान ने उनसे सवाल किया कि आखिर उनके रिश्ते क्यों नहीं टिके, तो सलमान ने हंसते हुए कहा, 'यार, अगर नहीं जमा तो नहीं जमा और अगर किसी को ब्लेम करना है तो मुझे ही कर लो.' इस जवाब से उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपने असफल रिश्तों की जिम्मेदारी खुद पर ही लेते हैं. 

सलमान की बच्चों की ख्वाहिश

सलमान खान ने बातचीत के दौरान एक और बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह ज़रूर पिता बनना चाहते हैं. सलमान बोले- मेरे बच्चे तो एक दिन ज़रूर होंगे बस ये देखना है कि वो कब होंगे.' इस बयान से उनके फैंस के बीच फिर से चर्चाएं तेज़ हो गईं कि भले ही सलमान शादी न करें, लेकिन वह पिता बनने की इच्छा ज़रूर रखते हैं. हालांकि किसी का भाई किसी की जाने के प्रमोशन के दौरान सलमान रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचे थे. जहां उन्होंने खुलकर जाहिर किया था कि उन्हें बच्चे बेहद पसंद है. लेकिन भारतीय कानून में बदले नियमों की वजह से वह बच्चे गोद भी नहीं ले पा रहे हैं. 

आमिर-सलमान की दोस्ती

शो में आमिर खान ने भी सलमान संग अपनी दोस्ती की दास्तां सुनाई। आमिर ने कहा, 'मेरी और सलमान की दोस्ती तब और मजबूत हुई जब मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था. जब मेरा रीना से तलाक हुआ था, उस वक्त सलमान मेरे साथ डिनर पर आए थे. उस रात हम दोनों पहले से कहीं ज्यादा कनेक्ट कर पाए थे.' आमिर ने यह भी याद किया कि पहले वह सलमान के बारे में काफी जजमेंटल थे. उन्होंने कहा, 'पहले मुझे यही लगता था कि सलमान कभी टाइम पर नहीं आता. अंदाज़ अपना-अपना फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें बहुत दिक्कत हुई थी. लेकिन बाद में समझ आया कि सलमान दिल से कितना अच्छा इंसान है.'

Similar News