हमले के बाद सैफ का पहला बयान.... बताया उस रात का किस्सा और कहां थी करीना, फिर भी खड़े हुए ये सवाल
सैफ पर हुए हमले में कुछ दिनों बाद बांग्लादेश के झालोकाटी जिले के राजाबरिया गांव के मूल निवासी शहजाद को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में देर रात के ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया था. अब आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया जा चुका है, जो बांग्लादेश में बनाया गया था.;
सैफ अली खान पर हुए हमले ने कई सवाल उठाए हैं. जहां आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब सैफ का पहला बयान सामने आया है. पुलिस को दिए इस बयान में सैफ ने उस रात की पूरी कहानी बताई है. सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर खान 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब एक्टर ने घर में काम करने वाले एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं.
एलियामा जेह की देखभाल करती है. चीखों की आवाज के बाद जब वह जेह के कमरे में गए, तो उन्हें वहां एक अनजान शख्स दिखा. इस दौरान सैफ का छोटा बेटा जेह रो रहा था. जहां सैफ ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो घर में अफरा-तफरी मच गई. चोर ने एक्टर की पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी पकड़ ढीली पड़ गई. चोट लगने के बावजूद सैफ ने चोर को दूर धकेला. वहीं, घर के बाकि लोग जेह के साथ भाग गए.
ये भी पढ़ें :Kichcha Sudeep ने कर्नाटक सरकार से अवार्ड लेने से किया इनकार
सैफ अली खान ने सुनाई कहानी
सर्जरी के बाद सैफ अली खान डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. इस हमले के बाद उन्हें एक ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था. जहां सैफ के फैमिली फ्रेंड अफसर जैदी पटौदी ने सारा प्रोसेस पूरा किया. 16 जनवरी की सुबह करीब 3:30 बजे के आसपास उन्हें इस हमले के बारे में बताया गया.
आरोपी का हुआ लाइसेंस बरामद
इस मामले में शरीफुल इस्लाम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इस बीच, सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट शरीफुल के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं. ये निशान उस डक्ट पाइप पर पाए गए, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने इमारत की ग्यारहवीं मंजिल पर चढ़ने के लिए किया था. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कर लिया, जो बांग्लादेश में जारी किया गया था.
पिता ने किया पहचान से इंकार
हालांकि, शरीफुल के पिता रूहुल अमीन ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि सैफ अली खान के घर से सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ व्यक्ति उनके बेटे से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता है.
क्या करीना वाकई घर पर थीं?
जेह की नैनी का दावा है कि घटना के दौरान पूरा परिवार घर पर था, लेकिन करिश्मा कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी से पता चलता है कि करीना उस दिन कहीं और थीं. इसके अलावा, पहचान में गड़बड़ी भी साफ नजर आ रही है. जहां गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स से बिल्कुल अलग है.