एक बार फिर Oscar में शामिल S. S. Rajamouli की RRR, बेस्ट स्टंट डिजाइन कैटेगिरी के लिए हुई अनाउंसमेंट
'आरआर' चरण के करियर की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस सबसे अवार्ड भी हासिल किए है.;
राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) (2022) से और ज्यादा कमर्शियल सफलता हासिल की. 'आरआर' चरण के करियर की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस सबसे अवार्ड भी हासिल किए है. राम को इस फिल्म के बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स च्वाइस सुपर अवार्ड्स में नॉमिनेशन और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबोर्न (आईएफएफएम) 2024 में उनके परफॉर्म के लिए सम्मानित किया गया था.
इस फिल्म के लिए उन्हें अपना तीसरा फिल्मफेयर अवार्ड मिला. सिर्फ इतना ही नहीं साल 2023 में यह फिल्म ऑस्कर लेकर आई थी. ऑस्कर 2023 में, भारत की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवार्ड मिला था. लेकिन अब फिल्म के नाम एक और ऑस्कर अवार्ड शामिल होने वाला है.
बेस्ट स्टंट डिजाइन
जी, हां आपने सही सुना फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट आई हैं. गुरुवार को यह खुलासा हुआ कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ऑफिेशियल तौर पर बेस्ट स्टंट डिजाइन के लिए एक नई ऑस्कर कैटेगिरी के साथ आर्ट ऑफ़ स्टंट को मान्यता देगी, जो 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए 2028 में 100वें एकेडमी अवार्ड्स में पहली बार रिलीज की जाएगी.
आरआरआर का नाम शामिल
एकेडमी ने इस खबर को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'स्टंट हमेशा से ही फिल्मों के जादू का हिस्सा रहे हैं. अब, वे ऑस्कर का भी हिस्सा हैं. एकेडमी ने स्टंट डिजाइन में अचीवमेंट्स के लिए एक नया अनुवल अवार्ड्स बनाया है - जिसकी शुरुआत 2028 में 100वें ऑस्कर से होगी, और 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा.' पोस्टर अनाउंसमेंट के साथ ही तीन फिल्मों का एक पोस्टर भी जारी किया गया - मिशेल योह की 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स', राम चरण और जूनियर एनटीआर की 'आरआरआर', और टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' - जिस पर बड़े अक्षरों में 'स्टंट डिजाइन ऑस्कर' लिखा हुआ है.