Begin typing your search...

पाकिस्तान की रेव पार्टी से वायरल Kareena Kapoor का AI डांस, भड़के एक्ट्रेस के फैंस, कहा - तुरंत डीलीट करो

एम शार्ट बॉक्स नाम के एक पाकिस्तानी डीजे प्लेयर ने अपने इंस्टा हैंडल पर करीना कपूर खान का एक AI द्वारा बनाया गया डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह पू का डायलॉग और डांस करती नजर आ रही है. हालांकि इस वीडियो से उनके फैंस को बड़ी निराशा हुई है और उन्होंने इसे सोशल मीडिया से डीलीट करने को कहा है.

पाकिस्तान की रेव पार्टी से वायरल Kareena Kapoor का AI डांस, भड़के एक्ट्रेस के फैंस, कहा - तुरंत डीलीट करो
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 April 2025 9:05 PM IST

करीना कपूर (Kareena Khan) के फैंस हाल ही में हैरान और निराश हो गए थे, जब पाकिस्तान के कराची में एक रेव पार्टी में एक्ट्रेस का AI द्वारा बनाया गया डांस वीडियो वायरल हुआ. डीजे हमजा हैरिस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में करीना का खराब तरीके से AI अवतार में पेश किया है.

जिसमें वह भीड़ के बीच डांस कर रही हैं. वह फॉर्मल अटायर में दिखाई दे रही हैं. जिसमें उनका 'कभी खुशी कभी गम' से आइकॉनिक डायलॉग सुनाई दे रहा है - वो कौन है जिसने मुड़कर मुझे नहीं देखा.' लेकिन करीना के फैंस को यह वीडियो जरा भी रास नहीं आया और उन्होंने इस वीडियो को हटाने को कहा.

क्यों न करीना कपूर को डांस करवा दिया जाए?

एम शार्ट बॉक्स नाम के डीजे प्लेयर ने इस वीडियो को अपना इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं इस ट्रैक पर कुछ समय से काम कर रहा था और आखिरकार मैंने शो के लिए समय रहते इसे पूरा कर लिया. मुझे पता था कि अगर मैं इसे बजाना चाहता हूं तो इसमें कोई विजुअल होना चाहिए. यह ट्रैक मुझे 'कभी खुशी कभी गम' देखने से इंस्पायर्ड हुआ था और मैंने उस आइकॉनिक डायलॉग को इस डीजे में ऐड किया जब पू कहती हैं - वो कौन हैं....' तो मैंने सोचा, क्यों न करीना कपूर को डांस करवा दिया जाए? और ईमानदारी से कहूं तो इससे पहले रेव में किसी ने ऐसा नहीं किया.' उन्होंने इस वीडियो को करण जौहर और करीना कपूर खान को टैग करते हुए लिखा, 'हमने इसे बजाया- और यह हिट रहा.. भीड़ पागल हो गई. बस उम्मीद है@karanjoharऔर@kareenakapoorkhan किसी दिन इसे देखिए और महसूस कीजिए कि यह कितना मज़ेदार है.'

भड़के एक्ट्रेस के फैंस

हालाँकि अब डीजे प्लेयर को करीना के फैंस ने जमकर खरी खोटी सुनाई है. एक ने कहा, 'यह एनीमेशन बहुत ख़राब है.' दूसरे ने कहा, 'कराची में रेव मुझे लगा था कि उनके पास केवल क्रिकेट के लिए ही पैसा है.' तीसरे ने कहा, 'उन्होंने करीना के साथ इतना गंदा व्यवहार किया! कराची में रेव पार्टी?!ये क्या बकवास है?.' एक अन्य ने कहा, 'करीना देख ले उसे पहले डिलीट कर दे प्लीज.' वहीं एक ने कहा, 'वहां बिजली पानी के पैसे नहीं है और कराची की रेव पार्टी में करीना को नचा रहे हैं बेशर्म.' एक फैन ने कहा, 'मैं करीना को बहुत पसंद करता हूं एक भारतीय एक्ट्रेस होने के नाते उनका देशभर में सम्मान होता है, लेकिन पकिस्तान शायद इस मामले में पीछे रह गया.'

'दायरा' आएंगी नजर

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही मेघना गुलज़ार की फ़िल्म 'दायरा' में नज़र आएंगी. जिसमें उनके साथ लीड रोल में पृथ्वी सुकुमारन भी होंगे यह पहली बार होगा जब वह दोनों साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. इससे पहले करीना को हंसल मेहता की क्राइम थिराल 'द बकिंघम मर्डर्स' में देखा गया था.

Kareena kapoorbollywood
अगला लेख