Rubina Dilaik और Abhinav Shukla बने 'सर्वगुण संपन्न जोड़ी', गुरमीत-देबीना को पछाड़ बनें Pati Patni Aur Panga के विनर
जीत के बाद रुबीना और अभिनव ने एक साथ मिलकर अपना दिल खोलकर बात की. उन्होंने कहा, 'पति पत्नी और पंगा' शो हमारे लिए बहुत खास रहा. यह हमें बिना किसी भागदौड़ और तनाव के एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका देता था.;
सेलिब्रिटी कपल्स वाला मजेदार रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' का ग्रैंड फिनाले 16 नवंबर को हुआ. इस शो में रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने सबको पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की. उन्होंने दूसरे नंबर पर रहे गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी को हराकर 'सर्वगुण संपन्न जोड़ी' का खिताब अपने नाम कर लिया. फैंस का कहना है कि अभिनव सच में रुबीना के लिए लकी चार्म हैं, यानी उनकी किस्मत चमकाने वाले.
रविवार को हुए फिनाले में रुबीना और अभिनव ने शो की चमचमाती ट्रॉफी अपने हाथों में उठाई. शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी ने जैसे ही उन्हें विजेता घोषित किया, अभिनव की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे खुशी से उछल पड़े और पंजाबी स्टाइल में जोरदार भांगड़ा करने लगे. रुबीना वहीं खड़ी होकर प्यार भरी नजरों से उन्हें देखती रहीं बाद में, जीत का जश्न मनाते हुए अभिनव ने रुबीना को सबके सामने गले लगाया और प्यार से किस किया. यह प्यारा सा पल वीडियो में कैद हो गया, जिसे देखकर फैंस बहुत इमोशनल हो गए. उन्हें लगा कि यह जोड़ी कितनी सच्ची और प्यारी है.
फैंस की खुशी और कमेंट्स
रुबीना और अभिनव की जीत पर सोशल मीडिया पर फैंस ने ढेर सारी बधाइयां दी. एक फैन ने लिखा, 'अभिनव तो रुबीना के लिए असली लकी चार्म हैं, उनकी वजह से ही जीत मिली.' दूसरे ने कहा, 'यह जोड़ी पूरी तरह से जीत की हकदार थी, कोई शक नहीं.' एक और फैन ने एक्साइटमेंट से लिखा, 'अभिनव ने रुबीना को जिस तरह किस किया, वह सीन तो बेहद हॉट और रोमांटिक था!.' किसी ने तो सीधे कहा, 'बेस्ट कपल एवर, आप दोनों सबसे अच्छे हो.' फैंस की इन रिएक्शन से साफ पता चलता है कि रुबीना-अभिनव की जोड़ी को कितना प्यार मिलता है.
रुबीना-अभिनव का बयान
जीत के बाद रुबीना और अभिनव ने एक साथ मिलकर अपना दिल खोलकर बात की. उन्होंने कहा, 'पति पत्नी और पंगा' शो हमारे लिए बहुत खास रहा. यह हमें बिना किसी भागदौड़ और तनाव के एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका देता था. हम एक जोड़े के रूप में परफेक्ट बिल्कुल नहीं हैं, और हमने अपनी कमियों को खुलकर स्वीकार किया. अन्य कपल्स के साथ मिलकर यह सब शेयर करना बहुत आजाद करने वाला अनुभव था. यह ट्रॉफी जीतना हमारे लिए बेहद खास है. यह दर्शकों के प्यार और उन सभी कपल्स के सहयोग का नतीजा है, जिन्होंने इस सफर को इतना मजेदार और यादगार बना दिया. अगर हमारा यह सफर लोगों को कुछ सिखाए, तो वह यही कि प्यार परफेक्ट होने में नहीं है. प्यार तो एक-दूसरे को हर हाल में चुनने में है, चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, यहां तक कि सबसे बुरे दिनों में भी.'
फिनाले का खास अंदाज
फिनाले को और भी यादगार बनाने के लिए सभी जोड़ों ने दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत पोशाक पहनी. एक शानदार समारोह में उन्होंने अपनी शादी की कसमें दोहराईं, जो देखते ही बनता था. पूरे शो के दौरान जोड़ों ने अपने रिश्तों के अच्छे-बुरे पलों के बारे में खुलकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि क्या चीजें उनके रिश्ते को मजबूत बनाती हैं और आगे बढ़ने में मदद करती हैं. साथ ही, रिश्ते की मजबूती परखने वाले मजेदार गेम्स और टास्क में भी हिस्सा लिया. शो में स्वरा भास्कर और फहद अहमद, गीता फोगट और पवन सिंह, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय, सुदेश लहरी और ममता लहरी, हिना खान और रॉकी जायसवाल, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जैसे कई पॉपुलर कपल्स ने हिस्सा लिया। इन सबने शो को और भी मजेदार बना दिया.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की लव स्टोरी
रुबीना और अभिनव की मुलाकात आम दोस्तों के जरिए हुई थी. शुरू में यह सिर्फ एक साधारण दोस्ती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह गहरा प्यार बन गई. कई साल डेटिंग करने के बाद, इस कपल ने 2018 में शिमला में एक प्राइवेट और खूबसूरत समारोह में शादी रचा ली. शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद थे. 'बिग बॉस' 14 के दौरान रुबीना ने अपनी जिंदगी के उस मुश्किल वक्त के बारे में खुलकर बताया, जब उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया था. लेकिन शो में साथ आने से उनके रिश्ते को नई जिंदगी मिली और सब कुछ ठीक हो गया. इस जोड़े ने सितंबर 2023 में अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी. फिर दिसंबर 2023 में उन्होंने जुड़वां बेटियों का स्वागत किया जीवा और ईधा अब यह फैमिली और भी खुशहाल है.