'Mere Husband Ki Biwi' के सेट पर गिरी छत, घायल हुए एक्टर्स, सरकार पर भड़की FWICE

बीते शनिवार को 'मेरे हसबैंड की बीवी' के सेट की छत गिर गई जिसमें एक्टर अर्जुन कपूर, निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ और निर्माता जैकी भगनानी सहित कई लोग घायल हो गए. हालांकि अब FWICE एक्शन में आई है और एक बयान जारी किया है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

शनिवार को मुंबई में 'मेरे हसबैंड की बीवी' के सेट की छत गिर गई, जिसमें एक्टर अर्जुन कपूर, निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ और निर्माता जैकी भगनानी सहित कई लोग घायल हो गए. अब, फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक बयान जारी कर कहा कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.

एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, 'कोई बड़ी चोट नहीं आई है. वहां कुछ भी हो सकता था, लेकिन भगवान का शुक्र है, कुछ भी बड़ा नहीं हुआ. जहां शूटिंग हो रही थी, वहां पे शूटिंग बैंड करा दी गई है. कोई रखरखाव नहीं होने के कारण स्टूडियो में छत गिर गई.'

स्ट्रक्चरल ऑडिट की जरूरत है

उन्होंने यह भी कहा, 'हमने इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. हमने फिल्म सिटी को भी लिखा है कि नींव इतनी पुरानी है कि वह कभी भी गिर सकती है. इसलिए, एक स्ट्रक्चरल ऑडिट किए जाने की जरूरत है. दुर्घटना की स्थिति में अग्नि सुरक्षा के लिए कोई एग्जिट डोर नहीं है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री भगवान के सहारे चल रही है, लेकिन भगवान भी कब तक देखेंगे?.'

सरकार कार्रवाई नहीं करती

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं लेकिन कम ही रिपोर्ट की जाती हैं. मुआवजा करके उसको दबा दिया जाता है. बहुत सी बातें तो हम तक पूछती भी नहीं, काम खोने के डर के चलते. स्टूडियो के रखरखाव की जिम्मेदारी आर्ट डायरेक्टर और स्टूडियो मालिक की है. वे सिर्फ़ स्टूडियो बनाते हैं और बिना रखरखाव के बुकिंग लेते रहते हैं. अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तो फ़िल्म की शूटिंग मुंबई से बाहर हो जाए. फिल्म से जुड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Similar News