Allu Arjun की गिरफ्तारी को Ravi Kishan ने बताया ब्लैक डे, एक्टर ने राज्य सरकार पर उठाया सवाल

सांसद और एक्टर रवि किशन ने 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को ब्लैक डे बताया। उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान सुपरस्टार की गिरफ्तारी की निंदा की है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) जिस तरह से 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2 : The Rule) के प्रीमियर के दौरान एक फीमेल फैन की मौत के मामले में हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया न सिर्फ वह हैरान हैं बल्कि कानूनी प्रक्रिया से नाराज भी हैं. रवि ने इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास का काला दिन बताते हुए एक्टर ने शेयर किया कि यह एक नेशनल आइकॉन के साथ व्यवहार करने का कोई तरीका नहीं है.

एएनआई से बातचीत के दौरान रवि ने गिरफ्तारी की निंदा की और कहा, 'यह बेहद दुखद है. वह मेरे एक अच्छे दोस्त हैं और हमने साथ काम किया है. एक सज्जन इंसान को इस तरह उनके घर से बाहर खींच कर लाना उनके छोटे बच्चों और बूढे माता-पिता के सामने यह बिल्कुल सही नहीं है.' रवि किशन ने आगे कहा, 'एक नेशनल अवार्ड विनर स्टार के साथ आप इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. यह एक्टर कम्युनिटी, फिल्म इंडस्ट्री और दुनिया भर में उनके सभी फैंस के लिए एक काला दिन है. एक स्टार जो अपना टैक्स चुकाता है, सिनेमा के जरिए बिजनेस लाता है.... और आप उसके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं..... क्या यह कोई पर्सनली बदला था.'

बच्चों पर क्या असर हुआ होगा

रवि ने इस कदम पर राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में सभी को स्पष्टीकरण देने की जरूरत है. सिर्फ इतना ही नहीं रवि का इस मामले में कहना है कि यह बहुत ही बुरा दिन रहा और हम सभी उनकी इस तरह की गिरफ्तारी से हर्ट हुए. उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं उनपर जो दिमागी असर हुआ होगा अपने पिता के लिए उसे कैसे मिटाया जाएगा.

क्या है मामला

4 दिसंबर की शाम को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में अचानक अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंच गए. सुपरस्टार की एक झलक पाने को वहां मौजूद फैंस के बीच भगदड़ मच गई. जिसमें एक महिला की जान चली गई और सोशल मीडिया पर इस घटना से आक्रोश फैल गया. इस दौरान एक महिला फैन की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद उसके पति ने एक्टर को दोषी ठहराते हुए शिकायत दर्ज की. इस मामले में बीते 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बावजूद सुपरस्टार ने शुक्रवार की रात जेल में बिताई. इसके पीछे कारण यह है कि अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कल देर रात तक जमानत आदेश की कॉपी नहीं मिली थी. शनिवार की सुबह, अल्लू अर्जुन को उस जेल से रिहा कर दिया गया जहां उन्होंने रात बिताई थी.

Similar News