40 उम्र में दूसरी शादी, बनना चाहती हैं मां! इस टीवी को-एक्टर से रचाई थी पहली शादी
रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'उतरन' और 'बिग बॉस 13' जैसे शोज से खास पहचान बनाई. हाल ही में मिड-डे को दिए इंटरव्यू में रश्मि ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शादी उनके दिमाग में है और 2026 को वह अपने लिए शुभ मान रही हैं. रश्मि मां बनना चाहती हैं, लेकिन शादी के बाद ही. उन्होंने कहा कि परिवार, रिश्ते और जीवन जीने के तरीके हर इंसान के लिए अलग होते हैं और हर चुनाव का सम्मान होना चाहिए.;
रश्मि देसाई (Rashami Desai) भारतीय टेलीविजन की बहुत पॉपुलर और प्यारी एक्ट्रेस है. उन्होंने कई बड़े शोज में काम करके लोगों का दिल जीता है, जैसे 'उतरन', 'दिल से दिल तक', 'बिग बॉस 13' और कई रियलिटी शोज. 'उतरन' में उनकी टपस्या का रोल आज भी लोगों को याद है. 'बिग बॉस 13' में उन्होंने बहुत मजबूती से हिस्सा लिया और फैंस की फेवरेट बनी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो रश्मि की जिंदगी में कुछ मुश्किल वक्त भी आए हैं. उनकी पहली शादी 'उतरन' के को-स्टार नंदीश संधू से हुई थी. दोनों की शादी 2011 में हुई, लेकिन कुछ सालों बाद मतभेद हो गए और 2016 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद रश्मि ने काफी मुश्किलें झेलीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपना करियर आगे बढ़ाया.
'बिग बॉस 13' के दौरान उनका नाम अरहान खान के साथ जुड़ा, लेकिन वो रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ सका. उसके बाद से रश्मि सिंगल हैं और अपनी जिंदगी को पॉजिटिव तरीके से जी रही हैं. हाल ही में रश्मि ने मिड-डे अखबार को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी शादी और मां बनने की प्लानिंग के बारे में बहुत खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि शादी उनके मन में है और वो उम्मीद कर रही हैं कि 2026 में कुछ अच्छा हो सकता है. रश्मि बोलीं, 'शादी मेरे दिमाग में है. अगर मुझे कोई अच्छा इंसान मिल गया तो हम जरूर शादी करेंगे. मैं इसे सबके साथ शेयर भी करूंगी. ये साल सूर्य का साल है, जो बहुत शुभ माना जाता है इसलिए मुझे लगता है कि मेरे लिए ये साल बहुत अच्छा रहेगा. उम्मीद है कि सब कुछ बढ़िया होगा.'
Instagram: imrashamidesai
बच्चे चाहती है रश्मि
बच्चों को लेकर भी रश्मि ने अपनी फीलिंग्स शेयर की. वो कहती हैं कि उन्हें बच्चा जरूर चाहिए, लेकिन वो शादी के बाद ही बच्चा चाहती हैं. चाहे वो अपना बच्चा पैदा करें या गोद लें, लेकिन बच्चे का पिता जरूर होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं पहले शादी करना चाहती हूं क्योंकि मैं ये पक्का करना चाहती हूं कि मेरे बच्चे का पिता हो. मैं अर्धनारीश्वर ऊर्जा में विश्वास करती हूं जहां भगवान हैं, वहां भगवान और देवी दोनों हैं. हर धर्म में स्त्री ऊर्जा का सम्मान है. मैं इसे बदलना नहीं चाहती इसलिए मैं इंतजार कर रही हूं. उम्मीद है कि ये जल्द ही हो जाएगा.'
Instagram: imrashamidesai
सब अपनी तरह से खुश रहते है
रश्मि ने रिश्तों और फैमिली के बारे में भी बहुत अच्छी बात कही. उन्होंने बताया कि हर जोड़े की अपनी सोच और अपनी मान्यताएं होती हैं. कोई बच्चा चाहता है, कोई गोद लेना पसंद करता है, कोई सिर्फ साथ रहना काफी समझता है. कुछ लोग आध्यात्मिकता को ज्यादा महत्व देते हैं. रश्मि का कहना है कि हर इंसान खास होता है और सबकी अपनी लाइफस्टाइल होती है. इसलिए फैमिली को लेकर कोई एक तरीका नहीं होता, सब अलग-अलग तरीके से खुश रहते हैं.
Instagram: imrashamidesai
फैमिली पूरी हो जाए
रश्मि देसाई अभी सिंगल हैं, लेकिन वो दोबारा शादी करने के लिए ओपन हैं और 2026 को अपना खास साल मान रही हैं. वो मां बनने की ख्वाहिश रखती हैं, लेकिन वो ये चाहती हैं कि उनका फैमिली पूरा हो यानी शादी और बच्चे दोनों एक साथ. फैंस को उम्मीद है कि रश्मि की जिंदगी में जल्द ही खुशियां आएं और वो अपनी खुशी सबके साथ शेयर करें. रश्मि जैसी स्ट्रॉन्ग और पॉजिटिव एक्ट्रेस को देखकर लगता है कि वो जरूर अपनी खुशी पा लेंगी.
रश्मि की पहली शादी
रश्मि की पहली और एकमात्र शादी उनके 'उतरन' शो के को-स्टार नंदीश संधू से हुई थी. दोनों की मुलाकात 'उतरन' (2008-2012) के सेट पर हुई, जहां वो लीड रोल में थे - रश्मि ने तपस्या का रोल प्ले किया और नंदीश ने वीर का. शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. शुरू में दोनों में काफी लड़ाई-झगड़े होते थे, लेकिन बाद में प्यार हो गया और वो डेट करने लगे. दोनों ने 12 फरवरी 2011 को गुपचुप तरीके से शादी की. नंदीश के गृहनगर धौलपुर, राजस्थान में हुई थी. ये एक खूबसूरत और रोमांटिक शादी थी, जहां दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया था. वैलेंटाइन डे के आसपास होने की वजह से ये और भी स्पेशल लगती थी.