Begin typing your search...

Battle of Galwan का Maatrubhumi Song रिलीज, सलमान-अरिजीत की जोड़ी ने मचाया तहलका; फैंस हुए भावुक

Salman Khan की अपकमिंग फिल्म ‘Battle of Galwan’ का देशभक्ति से भरा गाना ‘Maatrubhumi’ रिलीज़ हो गया है. इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है.

Battle of Galwan song Maatrubhumi release
X

सलमान खान की ‘Battle of Galwan’ का देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ रिलीज

( Image Source:  X/KomalNahta )

सलमान खान की अपकमिंग वॉर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) का बहुप्रतीक्षित गाना ‘मातृभूमि’ (Maatrubhumi) आधिकारिक तौर पर रिलीज़ कर दिया गया है. यह गाना रिपब्लिक डे 2026 से पहले रिलीज़ किया गया, जो देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देता है.

‘मातृभूमि’ गाने का वीडियो फिल्म की आत्मा को दर्शाता है, जिसमें देशभक्ति, बलिदान, साहस और एक सैनिक के निजी जीवन की झलक देखने को मिलती है. वीडियो में सलमान खान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू के किरदार में नज़र आ रहे हैं.

सलमान खान के किरदार के दिखे दो रूप

म्यूज़िक वीडियो में सलमान खान के किरदार के दो पहलू दिखाए गए हैं. एक तरफ वह वर्दी में देश की सुरक्षा करते हुए नजर आते हैं, तो दूसरी तरफ एक जिम्मेदार पति और पिता के रूप में दिखाई देते हैं. फिल्म में चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं और वीडियो में दोनों अपने दो बच्चों के साथ घरेलू पलों को जीते नजर आते हैं.

हिमेश रेशमिया ने गाने को किया गंपोज

‘मातृभूमि’ को हिमेश रेशमिया ने कंपोज़ किया है, जबकि इसे आवाज़ दी है अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने... गाने के बोल सीधे दिल को छूते हैं, “मातृभूमि आज मैं संकल्प लूं तेरे लिए, मैं जियूं तेरे लिए और मैं मरूं तेरे लिए.” मेकर्स के मुताबिक, यह गाना उन सभी लोगों को समर्पित है, जो देश को खुद से ऊपर रखते हैं.

फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

जैसे ही गाना रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस का उत्साह देखने लायक था. कमेंट सेक्शन में फैंस ने सलमान खान और अरिजीत सिंह की जोड़ी की जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा, “My God the look… Tiger is ready… Beautiful song.” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “Director ko 100 topo ki salami… Shreya + Arijit + Salman + Himesh = Bharat Mata Ki Jai.” यहां तक कि विदेशों से भी लोगों ने गाने को सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें गाना देखकर गूसबंप्स आ गए.

‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी

‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म 15 जून 2020 को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई वास्तविक झड़प पर आधारित है. फिल्म की आधिकारिक कहानी के मुताबिक, 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सैनिकों के खिलाफ बहादुरी से अपने क्षेत्र की रक्षा की थी.

bollywoodsalman khanbollywood movies
अगला लेख