6 मार्च को NCW के सामने पेश होंगे Ranveer Allahbadia, यूट्यूबर का पासपोर्ट होगा जब्त

इलाहाबादिया समेत विवादास्पद एपिसोड के दौरान शो के पैनल में शामिल कॉमेडियन समय रैना, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी समेत अन्य सभी लोग मुंबई और असम के गुवाहाटी में कई आरोपों का सामना कर रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram : beerbiceps )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 19 Feb 2025 8:12 AM IST

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) को मंगलवार को कुछ राहत मिली. जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें असम, महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया. हालांकि, अल्लाहबादिया को 6 मार्च को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश होने के लिए बुलाया गया है.

यूट्यूब पर कॉमेडियन समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो पर विवादित टिप्पणी करने के बाद अल्लाहबादिया आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं. शीर्ष अदालत ने उनकी टिप्पणियों की अश्लीलता की कड़ी निंदा की, साथ ही निर्देश दिया कि उनकी टिप्पणियों के लिए इंटरनेट व्यक्तित्व के खिलाफ कोई और एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी.

आरोपों का कर रहें सामना 

इलाहाबादिया समेत विवादास्पद एपिसोड के दौरान शो के पैनल में शामिल कॉमेडियन समय रैना, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी समेत अन्य सभी लोग मुंबई और असम के गुवाहाटी में कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. पैनल में शामिल लोगों को 17 फरवरी को नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (एनसीडब्ल्यू) के सामने पेश होने के लिए भी कहा गया था.

एनसीडब्ल्यू ने दी अलग-अलग तारीख 

हालांकि, सुनवाई की तय तारीख पर किसी भी आरोपी के पेश नहीं होने के बाद, एनसीडब्ल्यू ने अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च को पेश होने के लिए संशोधित समन भेजा. समय रैना, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को भी 11 मार्च को बुलाया गया है. 

जमा होगा पासपोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान अल्लाहबादिया को अपना पासपोर्ट ठाणे के नोडल साइबर पुलिस थाने के जांच अधिकारी के पास जमा कराने का भी आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अल्लाहबादिया और उसके साथियों को यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो ब्रॉडकास्ट करने से रोक दिया गया है.

10 मार्च तक का दिया समय 

महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. कॉमेडियन समय रैना को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया है. 15 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से रणवीर अल्लाहबादिया ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनकी मां के क्लिनिक पर मरीज़ बनकर लोग हमला कर रहे हैं. 

सुप्रीम कोर्ट की फटकार 

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यूट्यूब सेलिब्रिटी रणवीर इलाहाबादिया की समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अश्लील टिप्पणी करने के लिए कड़ी आलोचना की और कहा कि इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, 'दिमाग की गंदगी को शो में उगल दिया.' बार एंड बेंच के अनुसार, अदालत ने कहा, 'इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. सिर्फ इसलिए कि आप पॉपुलर है और कुछ भी कह देंगे.'


Similar News