मैंने मजबूरी में ब्रेक लिया... अब Ranveer Allahbadia करेंगे कमबैक! नई वीडियो रिलीज कर बताई कहानी
रणवीर ने इस वीडियो में कहा कि 'मैंने पिछले 10 साल से कोई ब्रेक नहीं लिया है. वह हमेशा हफ्ते में दो से तीन बार वीडियो डालते थे. मुझे मजबूरी में ब्रेक मिला. इससे मैंने धैर्य के साथ जीना सीख लिया है.';
अपने एक कमेंट के चलते रणवीर अल्लाहबादिया को काफी कुछ झेलना पड़ा. जहां उन पर अलग-अलग राज्य में केस हुए. अब इस कॉन्ट्रोवर्सी के महीनों बाद उन्हें दोबारा से अपने पॉडकास्ट शो को शुरू करने का फैसला लिया है.
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कई फोटोज थी. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा मेरे अपनों औ यूनिवर्स को थैंक्यू.... एक नया चैप्टर शुरू होता है.. रिबर्थ.
यूट्यूब पर किया नया वीडियो रिलीज
30 मार्च को रणवीर अल्लाहबादिया ने YouTube चैनल पर लेट्स टॉक नाम से एक वीडियो रिलीज किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि इतने दिनों तक वह क्या कर रहे थे. साथ ही, इस विवाद के चलते उनके सामने कौन-कौन सी चुनौतियां आईं. इस वीडियो में उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद कहा, जिन्होंने इस दौरान उन्हें सपोर्ट किया. साथ ही, उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने पर्सनल डेवलपमेंट और सीखने पर ध्यान दिया.
मजबूरी में मिला ब्रेक
रणवीर ने इस वीडियो में कहा कि 'मैंने पिछले 10 साल से कोई ब्रेक नहीं लिया है. वह हमेशा हफ्ते में दो से तीन बार वीडियो डालते थे. मुझे मजबूरी में ब्रेक मिला. इससे मैंने धैर्य के साथ जीना सीख लिया है.' इसके आगे रणवीर ने बताया कि इस दौरान वह मेडिटेस, साधना और प्रार्थना करते थे, जिससे उन्हें मेंटली हेल्दी रहने में मदद मिली.
रणवीर करेंगे कमबैक!
रणवीर ने इस वीडियो में कहा कि आगे से वह अपने मंच का इस्तेमाल ज्यादा जिम्मेदारी के साथ करेंगे. यह उनका वादा है. इस वीडियो के आखिर में उन्होंने कहा कि इस फुल स्टॉप के बाद मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं. आप लोगों मुझे दोबारा से मौका दें. साथ ही, अपने दिल में मेरे लिए जगह बनाएं.