मैंने मजबूरी में ब्रेक लिया... अब Ranveer Allahbadia करेंगे कमबैक! नई वीडियो रिलीज कर बताई कहानी

रणवीर ने इस वीडियो में कहा कि 'मैंने पिछले 10 साल से कोई ब्रेक नहीं लिया है. वह हमेशा हफ्ते में दो से तीन बार वीडियो डालते थे. मुझे मजबूरी में ब्रेक मिला. इससे मैंने धैर्य के साथ जीना सीख लिया है.';

( Image Source:  Instagram- beerbiceps )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 March 2025 2:17 PM IST

अपने एक कमेंट के चलते रणवीर अल्लाहबादिया को काफी कुछ झेलना पड़ा. जहां उन पर अलग-अलग राज्य में केस हुए. अब इस कॉन्ट्रोवर्सी के महीनों बाद उन्हें दोबारा से अपने पॉडकास्ट शो को शुरू करने का फैसला लिया है.

रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कई फोटोज थी. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा मेरे अपनों औ यूनिवर्स को थैंक्यू.... एक नया चैप्टर शुरू होता है.. रिबर्थ.

ये भी पढ़ें :'कल तक पैर छूती थी आज फोन नहीं उठाती..' फिल्म निर्माता Guddu Dhanoa का Sunidhi Chauhan पर कटाक्ष

यूट्यूब पर किया नया वीडियो रिलीज

30 मार्च को रणवीर अल्लाहबादिया ने YouTube चैनल पर लेट्स टॉक नाम से एक वीडियो रिलीज किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि इतने दिनों तक वह क्या कर रहे थे. साथ ही, इस विवाद के चलते उनके सामने कौन-कौन सी चुनौतियां आईं. इस वीडियो में उन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद कहा, जिन्होंने इस दौरान उन्हें सपोर्ट किया. साथ ही, उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने पर्सनल डेवलपमेंट और सीखने पर ध्यान दिया.

मजबूरी में मिला ब्रेक

रणवीर ने इस वीडियो में कहा कि 'मैंने पिछले 10 साल से कोई ब्रेक नहीं लिया है. वह हमेशा हफ्ते में दो से तीन बार वीडियो डालते थे. मुझे मजबूरी में ब्रेक मिला. इससे मैंने धैर्य के साथ जीना सीख लिया है.' इसके आगे रणवीर ने बताया कि इस दौरान वह मेडिटेस, साधना और प्रार्थना करते थे, जिससे उन्हें मेंटली हेल्दी रहने में मदद मिली.

रणवीर करेंगे कमबैक!

रणवीर ने इस वीडियो में कहा कि आगे से वह अपने मंच का इस्तेमाल ज्यादा जिम्मेदारी के साथ करेंगे. यह उनका वादा है. इस वीडियो के आखिर में उन्होंने कहा कि इस फुल स्टॉप के बाद मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं. आप लोगों मुझे दोबारा से मौका दें. साथ ही, अपने दिल में मेरे लिए जगह बनाएं.

Similar News