जिम फ्रीक है भोजपुरी इंडस्ट्री की यह स्टार, फिटनेस के लिए घंटों बहाती है पसीना

भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा सुना गया है कि एक्ट्रेस को वजन बढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया है है. लेकिन इस इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस ऐसी है जो अपने बढ़ते वजन और अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है. उन्हें इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में भी गिना जाता है. उन्होंने कई सुपरस्टार के साथ भी काम किया है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 3 Feb 2025 2:10 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी स्टार रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने सफल करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. उन्हें 'नागिन', 'रंगीला', 'ससुरा बड़ा पैसा वाला', 'घरवाली बाहरवाली', 'सरकारराज' और अन्य फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है.

लेकिन क्या उनके फैंस जानते हैं कि रानी जिम फ्रीक है. उन्हें सेट पर एक्टिंग करने के अलावा जिम में घंटों पसीना बाहना पसंद है. वह अपनी फिटनेस का इतना ख्याल रखती है जिसके सबूत के तौर पर फैंस उनका इंस्टा अकाउंट भी देख सकते है. जहां रानी कि एक दो नहीं बल्कि तमाम ऐसी तस्वीरें और वीडियो मिल जाएगी जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही है.

योगा मास्टर है एक्ट्रेस 

बता दें कि बात जब योगा की आती है तब फैंस को सीधे शिल्पा शेट्टी का ख्याल आता होगा. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में रानी ही दूसरी शिल्पा है जिन्हें योगा करना बेहद पसंद है और अक्सर वह योगा करते हुए अपनी कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती है. वहीं बात करें उनके कुछ बोल्ड लुक्स तो, रानी अपनी अदाओं से अपने फैंस को दीवाना बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती है. बता दें कि रानी को इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में से भी जाना जाता है. 

रानी चटर्जी उर्फ़ सबिहा शेख

रानी चटर्जी उर्फ़ सबिहा शेख का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके इस बदले हुए नाम के पीछे के इंट्रेस्टिंग स्टोरी भी है. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया था कि आखिर वह सबिहा शेख से रानी चटर्जी से कैसे बन गई. उन्होंने शेयर किया कि वह साल 2003 में अपनी डेब्यू फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' की फिल्म की शूटिंग कर रही थी. फिल्म का एक सीन था जहां एक्ट्रेस मंदिर के अंदर अपना सर पटककर रोना था, तभी वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ और कुछ मीडिया आ गई. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर ने सोचा की सीन मंदिर का है और एक्ट्रेस मुस्लिम है नाम बताते से विवाद हो सकता है. जब मीडियावालों ने एक्ट्रेस का नाम पूछा तो उन्होंने तुरंत रानी कह दिया जब बात सरनेम की आई तब कुछ सुझा नहीं और चटर्जी बता दिया फिर क्या था उस दिन उन्हें सब रानी चटर्जी के नाम से जानने लगे. 

Similar News