डायरेक्टर ने पीटा, सेट पर की साफ-सफाई, आज ये एक्टर दे रहा है शाहरुख- सलमान को टक्कर

एक ऐसा एक्टर जिसने बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर के साथ पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन आज वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते शाहरुख और सलमान को टक्कर देते हैं.;

( Image Source:  Instagram/aliaabhatt )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 Dec 2024 7:00 PM IST

डायरेक्टर ने पीटा, सेट पर की साफ-सफाई, आज ये एक्टर दे रहा है शाहरुख- सलमान को टक्करएक ऐसा एक्टर जिसने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में काम किया. यह एक्टर बॉलीवुड के एक बड़े खानदान तालुक्क रखता है, जिनकी अपने पिता से कभी नहीं बनी. साथ ही, यह एक्टर अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे. इन पर चीटिंग करने के भी इल्जाम लगे

हैं. आज यह एक्टर बॉलीवुड का बड़ा नाम है. इतना ही नहीं, अपनी फिल्मों की कमाई से शाहरुख और सलमान को पीछे छोड़ दिया है. इस एक्टर ने बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है.

एक्टर ने किया सेट साफ

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने बताया था कि उन्हें पीटा जाता था. इतना ही नहीं, उन्हें गालियां भी दी जाती थीं. इस दौरान उन्होंने सुबह 7 बजे से सुबह 4 बजे तक फर्श साफ करने से लेकर लाइट ठीक करने तक सारे काम किए थे. इसके आगे उन्होंने बताया था कि वह हर दिन कुछ नया सीख रहे थे.

रणबीर कपूर का बॉलीवुड सफर

रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही.इसके बाद उन्होंने वेक अप सिड, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, रॉकस्टार, ये जवानी है दीवानी, बर्फी! और संजू जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिसने उन्हें बॉलीवुड का चमकता हुआ सितारा बना दिया.

शाहरुख- सलमान को देते हैं टक्कर

2023 में रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म एनिमल से सबको चौंका दिया था. क्रिटिसिज्म का सामना करने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. इसके चलते उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. रिपोर्ट्स की मानें, तो रणबीर एक फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

रणबीर कपूर की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स की मानें, तो रणबीर कपूर 345 करोड़ रुपये के मालिक हैं. वहीं, रणबीर फिल्म रामायण की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में साईं पल्लवी और और गुरमीत चौधरी नजर आएंगे.  इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल पार्क भी है.

आलिया भट्ट से शादी 

कई रिश्तों में रहने के बाद आखिरकार रणबीर कपूर ने साल 2022 में आलिया भट्ट से शादी रचाई. वहीं, कपल ने साल 2023 में अपनी बेटी राहा का वेलकम किया, जो अपने क्यूटनेस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं.

Similar News