Begin typing your search...

प्रोफेशनल रेसलर था ये एक्टर, 1 साल में दी 25 हिट फिल्में, करोड़ों में है नेटवर्थ

छठी क्लास में अपने पहले ही स्कूल प्ले में सबकी तारीफ बटोरने वाला लड़का आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. एक ऐसा एक्टर जिसकी फिल्म 25 साल बाद रिलीज हुई, तब तक वह स्टार बन चुके हैं. इतना ही नहीं, इस एक्टर का रेस्टोरेंट और मसाला पैकेजिंग का बिजनेस है.

प्रोफेशनल रेसलर था ये एक्टर, 1 साल में दी 25 हिट फिल्में, करोड़ों में है नेटवर्थ
X
( Image Source:  Instagram/mohanlal )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Dec 2024 3:27 PM IST

एक ऐसा स्टार जिसकी गिनती सिनेमा के लेजेंड सुपरस्टार्स में होती है. इस एक्टर को 5 बार नेशनल अवॉर्ड, 9 बार स्टेट अवॉर्ड, पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. 64 साल की उम्र में भी इस सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. अब तक उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

हर फिल्म के लिए वह 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने की गारंटी होती है. लीड एक्टर होने के अलावा यह सुपरस्टार सिंगर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. चलिए जानते हैं कौन है ये स्टार?

छठवीं क्लास में किया पहला प्ले

ये एक्टर मोहनलाल हैं. एक्टर को मलयालम इंडस्ट्री की सफलता के पीछे की ताकत कहा जाता है. मोहनलाल के पिता लॉल सेकेट्ररी थे. उनकी मां शांता कुमारी हाउस वाइफ थीं. दो भाइयों में छोटे मोहनलाल ने छठी क्लास में ही एक्टर बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के एक्टर ने स्कूल प्ले में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने 60 साल के बुजुर्ग का रोल किया था. कहा जाता है कि इस प्ले के दौरान उनकी खूब तारीफ हुई थी और तभी से उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया था. मोहनलाल जितने अच्छे एक्टिंग में थे, उतने ही अच्छे स्पोर्ट्स में भी थे.

25 साल बाद रिलीज हुई फिल्म

वह 1977 से 1978 के बीच स्टेट लेवल के कुश्ती चैंपियन भी रह चुके हैं. वहीं, मोहनलाल अपने बचपन के दोस्त मनियानपिल्ला राजू की फिल्म 'थिरनोत्तम' से डेब्यू करने वाले थे. हालांकि यह फिल्म सेंसरशिप में फंस गई और तय समय पर रिलीज नहीं हो पाई.यह फिल्म आखिरकार 25 साल बाद रिलीज हुई, तब वह सुपरस्टार बन चुके थे.

एक साल में दी 25 हिट फिल्में

1980 में 'मंजिल विरिन्जा पुक्कल' में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. 1985-86 तक उन्होंने खुद को एक सफल एक्टर के तौर पर स्टैब्लिश किया. उनकी पॉपुलैरिटी का आलम यह था कि 1982 से 1986 के बीच हर 15 दिन में उनकी फिल्में रिलीज होती थीं. एक वक्त ऐसा भी आया,जब उन्होंने एक साल में 34 फिल्मों में काम किया. मोहनलाल इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने एक साल में लगातार 25 हिट फिल्में दी हैं.उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई एक्टर नहीं तोड़ पाया है.

इस फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू

वह ज्यादातर मलयालम फिल्मों में काम करते हैं. मोहनलाल ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म 2002 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी, जिसमें मोहनलाल ने वीरप्पलिल श्रीनिवासन नाम के पुलिस कमिश्नर का किरदार निभाया था.

376 करोड़ रुपए के हैं मालिक

फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा मोहनलाल का रेस्टोरेंट और मसाला पैकेजिंग का बिजनेस भी है. मोहनलाल लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं. ऊटी में घर होने के अलावा दुबई के बुर्ज खलीफा में भी उनका फ्लैट है. इसके अलावा दुबई में 'मोहनलाल टेस्टबड्स' नाम से रेस्टोरेंट की चेन भी है. मोहनलाल के पास मर्सिडीज बेंज, जगुआर और रेंज रोवर जैसी करोड़ों की 6 लग्जरी कारें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 376 करोड़ रुपये है.

अगला लेख