Begin typing your search...

सुपरस्टार Aamir Khan अपनी इस फिल्म को नहीं करते हैं पसंद, Ranbir Kapoor को लेकर कही यह बात

आमिर खान जो इन दिनों में अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि रणबीर कपूर की पसंदीदा फिल्म उनकी फिल्म 'अव्वल नंबर' है.

सुपरस्टार Aamir Khan अपनी इस फिल्म को नहीं करते हैं पसंद, Ranbir Kapoor को लेकर कही यह बात
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Dec 2024 9:18 PM

सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू में अपनी कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म 'इश्क' के कुछ सीन्स और शूटिंग के बारें बात की. जिसमें अजय देवगन, काजोल और जूही चावला भी लीड रोल में हैं. हालांकि सुपरस्टार ने खुलासा किया कि यह उनकी फिल्मोग्राफी में 'इश्क' उनकी पसंदीदा फिल्म नहीं है और यह भी शेयर किया कि रणबीर कपूर को उनकी फिल्म 'अव्वल नंबर' बहुत पसंद है.

अपनी फिल्म 'इश्क' के बारे में बात करते हुए आमिर ने कबूल किया कि वास्तव में 'इश्क' मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक नहीं है. उस फिल्म को करना मजेदार था और मुझे खुशी है कि लोगों ने इसे एन्जॉय किया. यह बहुत सफल रही, लेकिन मैं कहूंगा कि यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक नहीं है.' उन्होंने कहा, 'यह बहुत अजीब है लेकिन मेरी कुछ फिल्में जो मुझे बहुत पसंद नहीं हैं, मुझे लगता है कि कुछ लोग उन्हें वास्तव में पसंद करते हैं.'

मैं उस फिल्म से बहुत खुश नहीं हूं

आमिर खान ने इसके बाद एक्टर रणबीर कपूर के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, 'उदाहरण के लिए, रणबीर कपूर 'अव्वल नंबर' के बहुत बड़े फैन हैं. मैं देव साहब का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, लेकिन मैं उस फिल्म से बहुत खुश नहीं हूं. लेकिन पहले तो मुझे लगा कि रणबीर मेरी टांग खींच रहा है. मैंने कहा, 'चलो, मेरी टांग मत खींचो. लेकिन फिर उन्होंने मुझे फिल्म का हर सीन और हर डायलॉग सुनाना शुरू कर दिया. रणबीर ने आमिर से कहा, 'आप समझ नहीं रहे हैं जब मैं यह फिल्म देख रहा था तब मैं छोटा बच्चा था. मेरी नजर में, यह फिल्म मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. मैंने सोचा, 'ठीक है, मैं क्या कह सकता हूं?.'

किसी एक फिल्म को चुनना मुश्किल है

जब आमिर से उनकी पसंदीदा फ़िल्म चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरे लिए चुनना बहुत मुश्किल है, लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर मैं वाकई खुश हूं उनमें से एक है 'तारे ज़मीन पर', '3 इडियट्स'. मुझे 'लगान' भी बहुत पसंद है और 'दंगल' भी एक बेहतरीन फ़िल्म है. यहां तक कि 'पीके', 'गजनी' और 'जो जीता वही सिकंदर', इन सभी फ़िल्मों में से चुनना मुश्किल है.

आमिर खान इस समय अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' को दुनियाभर में प्रमोट करने में व्यस्त हैं, क्योंकि इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री मिली है. 'लापता लेडीज' का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और कुछ महीने पहले इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हिट रही, लेकिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू होने के बाद इसे क्रिटिक्स की तारीफ और प्यार मिला.

अगला लेख