राजकुमार राव ने बताया आखिर क्यों उन्हें पत्रलेखा ने लगाया था सिंदूर, कारण जान हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं राजकुमार राव और पत्रलेखा. दोनों की लव स्टोरी बेहद अलग है. वहीं, 10 साल से ज्यादा एक-साथ रहने के बाद दोनों साल 2021 में हमेशा के लिए एक हो गए. हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज हुई थी.;
करीब 10 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी रचाई थी. यह शादी पांपरिक और मॉर्डन दोनों तरीकों से हुई थी. हालांकि, अपनी शादी में एक्टर ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख सभी हैरान हो गए थे.
हिंदू रीति-रिवाजों में दुल्हा दुल्हन को सिंदूर लगाता है, लेकिन पत्रलेखा ने भी उन्हें सिंदूर लगाया था. हाल ही में मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त से बात करते हुए राजकुमार ने इसका कारण बताया. इतना ही नहीं, एक्टर ने यह भी बताया कि शादी के फंक्शन में कुछ दूसरी चीजें भी बदली गई थीं.
क्यों लगाया पत्रलेखा ने राजकुमार को सिंदूर
राजकुमार ने कहा कि उस पल यह बहुत इंपल्सिव था. मुझे लगा कि वह सिर्फ सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा क्यों पहन रही है? मुझे लगा कि उसे इतना कुछ पहनना और करना है. मैं क्या कर रहा हूं? मैं सिर्फ अंगूठी पहन रहा था. इस पर मैंने उससे बस इतना पूछा, 'तुम्हें भी मुझे सिंदूर लगाना चाहिए. यह बराबर होना चाहिए. वहीं, राजकुमार ने पत्रलेखा के रिएक्शन के बारे में भी बताया. एक्टर ने कहा मुझे लगता है कि वह ओवर्वेल्म्ड थी, लेकिन हम दोनों शादी करके बहुत खुश थे.
राजकुमार ने की पत्रलेखा की तारीफ
वह पल बाद में बहुत बड़ा बन गया, लेकिन उस समय हमने हकीकत में नहीं सोचा था कि यह कुछ अलग है. वह मुझे बहुत अच्छी तरह से जानती है और यह कुछ ऐसा है, जिसकी मुझसे उम्मीद की जा सकती है. लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इतने सारे दिलों को छुआ.
पंडित से पूछे मंत्रों के मतलब
अपने फेरों के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि हमारे फेरों के दौरान भी हम जानना चाहते थे कि पंडित जी क्या कह रहे थे? हमने उनसे हर मंत्र के पीछे का मतलब पूछा. हम पत्रलेखा के कुछ वचनों से कंफर्टेबल नहीं थे. उदाहरण के लिए एक वचन था जिसमें कहा गया था कि वह मुझ पर गुस्सा नहीं कर सकती और मुझे लगा कि ऐसा नहीं हो सकता है. यह सही नहीं है.