जोसेफ गॉर्डन-लेविट को राज कुमार राव ने सिखाया ‘स्त्री 2’ का हुक स्टेप, जमकर हुई हूटिंग
राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. इस फिल्म के हिट गाने 'आई नहीं' का क्रेज इतना ज्यादा है कि हॉलीवुड एक्टर जोसेफ गॉर्डन-लेविट ने राजकुमार राव के साथ इस गाने पर डांस किया है.

हाल ही में एक इवेंट के लिए हॉलीवुड स्टार जोसेफ गॉर्डन-लेविट भारत आए हैं. इस इवेंट में एक्टर ने राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 के हिट गाने के स्टेप सीख सभी को दंग कर दिया है. इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हॉलीवुड स्टार के फैंस को हैरान कर दिया है.
जोसेफ गॉर्डन-लेविट ने राजकुमार के साथ स्टेज शेयर किया है. इस दौरान राजकुमार ने जोसेफ को स्टेप्स करके दिखाए, जिसे स्टार ने तुरंत कॉपी कर लिया. यह देख ऑडियंस ने खूब हूटिंग की. वहीं, बॉलीवुड गाने पर डांस करने से पहले अपने खुशी जाहिर करते हुए कहा जोसेफ ने कहा - “यह वही है जो मैं चाहता था.”
रिपोर्ट के अनुसार जोसेफ ने एक दूसरे सेगमेंट में गरबा भी किया और आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री के गाने “चोगाड़ा तारा” पर डांस किया. बता दें कि जोसेफ गॉर्डन-लेविट दो बार प्राइमटाइम एमी अवार्ड विनर रह चुके हैं, जिन्हें 500 डेज़ ऑफ़ समर, इनसेप्शन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
IFP पर बोले हॉलीवुड एक्टर
इससे पहले एक्टर ने IFP में शामिल होने के अपने एक्सपीरिंयस को शेयर करते हुए कहा था- “पहली बार भारत आना अवास्तविक लगता है. मैं लंबे समय से इंडियन म्यूजिक और कल्चर का फैन रहा हूं और हमारे कम्यूनिटी, HITRECORD के जरिए इंडियन क्रिएटर्स से जुड़ा हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं भारत में इंडिपेंडेंट सिनेमा, स्टोर टेलिंग और आर्ट के राइज़ से रोमांचित हूं. यह आकर्षक है कि इसका समृद्ध इतिहास फिल्म और संगीत की दुनिया के साथ कैसे घुलमिल जाता है.
राजकुमार राव वर्क फ्रंट
राजकुमार राव एक इंडियन एक्टर हैं, जो हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. राजकुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में 2010 में आई फिल्म "लव सेक्स धोखा" से डेब्यू किया था. इतना ही नहीं , राजकुमार को उनकी एक्टिंग के लिए अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. इनमें नेशनल फिल्म अवॉर्ड शामिल है. एक्टर की कुछ हिट फिल्मों में काय पो छे, शादी में जरूर आना, बरेली की बर्फी, स्त्री, और लूडो शामिल हैं.