'इतनी सक्सेस के बाद घमंड तो बनता है,' Kapil Sharma के एरोगेंट नेचर पर बोले राजीव ठाकुर
राजीव ठाकुर एक कॉमेडियन और एक्टर हैं, जो हिंदी और पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो जैसे टेलीविज़न शो में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज़ IC 814: द कंधार हाईजैक में नजर आए थे.;
द ग्रेट इंडियन कपिल शो नए सीजन के लिए तैयार है. इस बार शो में राजीव ठाकुर भी नजर आएंगे. वहीं, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े के बारे में हर कोई जानता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ठाकुर ने इस झगड़े पर बात की. वहीं, कपिल पर सक्सेस के बाद घंमडी होने के कई आरोप लग चुके हैं. ऐसे में राजीव ने इस बात पर भी उनकी तरफदारी की.
इस इंटरव्यू के दौरान जब राजीव ठाकुर से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी कपिल से जलन हुई है, तो राजीव ने इस बात से साफ इनकार की. साथ ही, कहा कि कपिल में ऑडियंस को बांधे रखने की काबिलियत है. इसके आगे कपिल के घंमडी होने पर सवाल पूछा गया, तो कॉमेडियन ने कहा कि वह बहुत प्रेशर में रहते हैं और लोग इस बात को नहीं समझते हैं.
'यह घमंड की बात नहीं'
2 से 2.5 घंटे की स्क्रिप्ट कौन याद रख सकता है? क्या उन्होंने कभी गड़बड़ की है? एक बार भी नहीं. वे हर किसी की एंट्री में जान डाल देते हैं. परफॉर्म करने के अलावा, उन्हें मेहमानों का वेलकम करना होता है. उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराना होता है और शो पर काम करने के लिए चैनल की क्रिएटिव टीम के साथ बैठना होता है. यह घमंड की बात नहीं है.
कोई नहीं कर सकता सक्सेस हैंडल
राजीव ने कहा कि अगर मैं कभी उनके जितना सक्सेसफुल हो गया, तो शायद मैं भी अपने सेंस खो सकता हूं. कोई भी शख्स शोहरत को उतने अच्छे से हैंडल नहीं कर सकता, जितना वे करते हैं. मैं उनके मुकाबले कहीं स्टैंड ही नहीं करता हूं. इसके बावजूद मैं कभी-कभी फैंस से चिढ़ जाता हूं.
कपिल और सुनील ग्रोवर का झगड़ा
राजीव ने कपिल और सुनील के बीच पिछले झगड़े के बारे में बात करते हुए साफ किया कि अब कोई दुश्मनी नहीं है. इसके आगे उन्होंने कहा कि 'कौन नहीं लड़ता? अगर उनका झगड़ा इतना सीरियस था, तो वे आज भी कैसे मिलते-जुलते हैं और एक साथ शूटिंग कर रहे हैं? पैसा आपको साथ काम करने के लिए मजबूर कर सकता है, लेकिन अगर आप सेट पर माहौल देखें, तो आप देखेंगे कि वे हकीकत में एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं.