पूजा भट्ट की आधी भी सेक्सी नहीं हैं आलिया... सौतेली बहन के लिए ये क्या बोल गए Rahul Bhatt

हिंदी रश से बात करते हुए राहुल कहते हैं कि ' मेरे हिसाब से आलिया मेरी बहन पूजा की आधी भी नहीं है. टैलेंट, लुक और सेक्सी होने के मामले में वह कुछ भी नहीं है. ये समझ लीजिए कि मेरी बहन के सामने वह 'पानी कम चाय' है. हम सभी भाई-बहनों में पूजा सबसे ज्यादा टैलेंटेड है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 April 2025 6:35 PM IST

राहुल भट्ट आलिया भट्ट के सौतेले भाई हैं. रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में वह आलिया को पूजा भट्ट से कंपेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. यह तुलना काम के चलते नहीं बल्कि उनके अपीरियंस को लेकर की गई है.

इस वीडियो में राहुल भट्ट कहते हैं कि 'पूजा भट्ट की आधी भी सेक्सी नहीं हैं आलिया. उनका यह कमेंट फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया है. इतना ही नहीं, आलिया को हर मामले में पूजा से कम बताया है. 

पानी कम चाय है आलिया

हिंदी रश से बात करते हुए राहुल कहते हैं कि ' मेरे हिसाब से आलिया मेरी बहन पूजा की आधी भी नहीं है. टैलेंट, लुक और सेक्सी होने के मामले में वह कुछ भी नहीं है. ये समझ लीजिए कि मेरी बहन के सामने वह 'पानी कम चाय' है. हम सभी भाई-बहनों में पूजा सबसे ज्यादा टैलेंटेड है.

पूजा भट्ट को बताया सेक्स सिंबल

इस इंटरव्यू में राहुल भट्ट कहते हैं कि पूजा भट्ट ने उनके पिता महेश भट्ट की लेगेसी को आगे बढ़ाया है. उनका स्टारडम ही अलग था. अपने समय में देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं.

कौन है राहुल भट्ट?

राहुल भट्ट एक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट के भाई हैं. महेश भट्ट ने सोनी राजदान से दूसरी शादी रचाई थी, जिससे उनकी दो लड़कियां हुईं, जिनका नाम आलिया और शाहीन भट्ट है. राहुल भट्ट फिटनेस ट्रेनर और बॉडीबिल्डर हैं. वह बिग बॉस शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा, वह विवादों में तब आए, जब ह पता चला कि वह 26/11 मुंबई हमले के आरोपी डेविड हेडली के दोस्त थे. 

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

आलिया भट्ट जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगी. इनमें ब्रह्मास्त्र और लव एंड वॉर शामिल है. इस फिल्म में वह विक्की कौशल के साथ रोमांस करती हुई दिखेंगी. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे. वहींं, आलिया के पास अल्फ़ा और जी ले जरा जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं. 




Similar News