पूरी कायनात को मारने के बराबर... Pahalgam Terror Attack पर शाहरुख -सलमान समेत इन सेलेब्स का फूटा गुस्सा
पहलगाम में हुए आंतकी हमले पर बॉलीवुड सितारों ने अपना दुख जताया है. जहां शाहरुख से लेकर संजय दत्त ने सरकार से न्याय की मांग की है और इस हमले को अमानवीय बताया है. साथ ही, सितारों ने जान गवा चुके परिवारों के लिए प्रार्थना की है.

पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गवाई. दिन दहाड़े आतंकियों ने लोगों के सामने उनके परिवार वालों को गोली से मारा डाला. यह मंजर इतना खौफनाक था, जिसे कोई नहीं भूल सकता है.
इस हमले पर कई सेलेब्स ने अपना दुख जताया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर अपना दुख और गुस्सा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
ये भी पढ़ें :पहलगाम में आतंकी हमला, और इधर व्लॉग का तमाशा! Dipika और Shoaib की हरकत पर मचा बवाल
'पूरी कायनात को मारने के बराबर'
कश्मीर धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मरने के बराबर है.
'आंतकियों को मिलनी चाहिए सजा'
शाहरुख ने एक्स पर पोस्ट कर कहा 'पहलगाम में जो हिंसा हुई, वह बहुत ही दुखद और अमानवीय थी. इस दर्द और गुस्से को शब्दों में कहना बहुत मुश्किल है. ऐसे समय में हम बस भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं कि वह पीड़ित परिवारों को हिम्मत दे और इस मुश्किल घड़ी में उनका सहारा बने. हम सभी की संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. एक देश के तौर पर हमें एकजुट होकर खड़ा होना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह के घिनौने काम करने वालों को सज़ा मिले.'
प्रियंका चोपड़ा ने जताया दुख
प्रियंका चोपड़ा ने पहलगाम टेरर अटैक पर कहा कि 'पहलगाम में जो हुआ, वो बहुत ही दुखद और शर्मनाक है. वहां लोग छुट्टियां मनाने गए थे . कुछ हनीमून के लिए, तो कुछ अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने. वे सिर्फ़ कश्मीर की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते थे. किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऐसा भयानक हादसा हो जाएगा. इतने मासूम लोग, जिनकी कोई गलती नहीं थी, इस हमले में मारे गए. कुछ को उनके अपनों के सामने ही निशाना बनाया गया. ये कोई छोटी बात नहीं है जिसे हम भूल जाएं. ये एक ऐसा दर्द है जो बहुत समय तक हमारे दिलों में रहेगा। इस तरह के क्रूर हमले इंसानियत को झकझोर देते हैं. जो लोग अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, जो अब डर के साए में जी रहे हैं. उनके लिए मेरी दिल से संवेदनाएं हैं. मेरी दुआएं उनके साथ हैं. मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं.'
वह सब शांति तलाश रहे थे
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर पहलगाम अटैक को लेकर दुख जताया. जहां उन्होंने कहा कि 'पहलगाम से आई खबर दिल दहला देने वाली है. मासूम लोगों की जान चली गई. टूरिस्ट, परिवार सभी लोग खूबसूरती और शांति की तलाश में थे और अब सिर्फ खुद और इस असहनीय दुख का बोझ है. जब भी ऐसा कुछ होता है, तो यह हमारी साझा मानवता को खत्म कर देता है. भगवान उनकी आत्माओं को शांति दे और जो पीछे रह गए हैं, उन्हें किसी तरह शक्ति मिले - हालांकि मैं नहीं जानती कि हम उनसे यह मांग कैसे कर सकते हैं.'
संजय दत्त ने की न्याय की मांग
संजय दत्त ने आंतकी हमले पर कहा कि 'उन्होंने हमारे लोगों को बहुत ही बेरहमी से मारा. यह ऐसा काम है जिसे माफ़ नहीं किया जा सकता है. इन आतंकवादियों को ये समझना होगा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें इसका मजबूत जवाब देना होगा. मैं हमारे प्रधानमंत्री से उम्मीद करता हूं कि वो सख्त कदम उठाएंगे.
अक्षय कुमार
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.