मुंबई लोकल से कूदीं Ragini MMS: Returns फेम Karishma Sharma, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें

करिश्मा शर्मा का यह हादसा सभी के लिए चौंकाने वाला है. उन्होंने जिस तरह चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान जोखिम में डाल दी, वह किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता था. फिलहाल, डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर अपने काम पर लौटेंगी.;

( Image Source:  Instagram : karishmasharma22 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड और वेब सीरीज़ की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं. करिश्मा मुंबई लोकल ट्रेन से कूद गईं और इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना में उनके सिर और पीठ पर गहरी चोट लगी है. करिश्मा शर्मा 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों और सीरीज़ में काम कर चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इस हादसे की जानकारी भी खुद करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने विस्तार से पूरी घटना बताई. 

कैसे हुआ हादसा?

करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि वह कल चर्चगेट में शूटिंग के लिए जा रही थी. शूट के लिए जल्दी पहुंचने की वजह से उन्होंने अपने दोस्तों के साथ लोकल ट्रेन पकड़ने का फैसला किया. उस समय वह साड़ी पहने हुए थी. जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ीं, ट्रेन की स्पीड अचानक बढ़ने लगी. इस बीच उनके दोस्त पीछे रह गए और ट्रेन पकड़ नहीं पाए. दोस्तों को पीछे छूटता देख करिश्मा घबरा गईं और डर के कारण उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. जैसे ही वह कूदीं, वह पीठ के बल ज़मीन पर गिर गईं. इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी और शरीर पर भी कई जगह गहरे निशान आ गए. 

सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में करिश्मा ने लिखा, 'मेरे सिर में बहुत चोट आई है और सूजन भी हो गई है. मेरी पीठ पर भी चोट लगी है और पूरी बॉडी पर निशान पड़ गए हैं. डॉक्टरों ने मुझे एमआरआई कराने की सलाह दी है ताकि यह पता चल सके कि चोट कहीं ज़्यादा गंभीर तो नहीं है.' उन्होंने आगे लिखा, 'डॉक्टरों ने मुझे एक दिन के लिए सुपरविजन में रखा है. मुझे कल से लगातार दर्द हो रहा है, लेकिन मैं मजबूत बनी हुई हूं और जल्दी ठीक हो जाऊंगी.' करिश्मा की पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैंस और चाहने वाले सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. कई सेलेब्रिटीज़ और उनके दोस्त भी लगातार उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं. 

Similar News