कैमरा नीचे कर लो....लगातार बीमार मधु शाह की तस्वीरें खींचने पर पैपराजी से नाराज हुईं Rupali Gaguly
इससे एक दिन पहले, यानी रविवार 26 अक्टूबर को सतीश शाह का अंतिम संस्कार हुआ. उस दौरान जेडी मजेठिया, आतिश कपाड़िया, रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन और राजेश कुमार ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' का टाइटल सॉन्ग गाकर सतीश शाह को बहुत भावुक श्रद्धांजलि दी.;
सतीश शाह का 74 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। वे एक बहुत बड़े और लोकप्रिय अभिनेता थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी मधु शाह हैं, जो इस समय अल्जाइमर बीमारी से लड़ रही हैं. सोमवार को मुंबई में उनके लिए एक प्रार्थना सभा रखी गई. इसमें उनके परिवार के लोग, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कई साथी शामिल हुए.
सभी लोग सतीश शाह की जिंदगी और उनकी यादों को याद करने के लिए एक साथ आए. सतीश शाह के साथ टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में काम करने वाले उनके साथी कलाकार रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन, राजेश कुमार, जेडी मजेठिया और आतिश कपाड़िया इस प्रेयर मीट की सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे. वे पपराज़ी (फोटोग्राफरों) को भी मैनेज कर रहे थे ताकि सब कुछ शांति से हो सके.
रूपाली गांगुली ने की खास अपील
प्रेयर मीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया. इसमें रूपाली गांगुली, जो सतीश शाह को प्यार से 'काका' कहती थीं, ने पपराज़ी से हाथ जोड़कर एक खास अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सतीश शाह की पत्नी मधु शाह का वीडियो या फोटो न लें. रूपाली ने कहा, 'आप सबसे एक विनती है... मधु काकी का वीडियो मत लीजिए... प्लीज़, प्लीज़. कृपया कैमरे नीचे कर लीजिए उन्हें जाने दीजिए, हम सब यहीं पर हैं.' इस तरह उन्होंने मधु शाह की निजता का पूरा ख्याल रखा, क्योंकि वे बीमार हैं और इस दुख की घड़ी में परेशान नहीं होना चाहिए.
जेडी मजेठिया ने शेयर किया निमंत्रण
'साराभाई वर्सेस साराभाई' के निर्माता जेडी मजेठिया ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेयर मीट का निमंत्रण पोस्ट किया. उसमें लिखा था, 'हमारे प्यारे सतीश शाह हम एक ऐसे इंसान की जिंदगी और उनकी क्रिएटिविटी का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं, जिन्होंने बहुत सारे लोगों के दिल छुए, उन्हें प्रेरणा दी और फिल्म जगत में खूबसूरती भरी.' प्रेयर मीट सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को जुहू के जलाराम हॉल में हुई.
बीते रविवार को हुआ अंतिम संस्कार
इससे एक दिन पहले, यानी रविवार 26 अक्टूबर को सतीश शाह का अंतिम संस्कार हुआ. उस दौरान जेडी मजेठिया, आतिश कपाड़िया, रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन और राजेश कुमार ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' का टाइटल सॉन्ग गाकर सतीश शाह को बहुत भावुक श्रद्धांजलि दी. यह गाना गाते हुए सभी की आंखें नम थी. जेडी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह गाना हमारे लिए एक रस्म की तरह था. सतीश भाई खुद बहुत अच्छे सिंगर थे. हमें लगा कि पूरी टीम की ओर से यह सबसे सही श्रद्धांजलि होगी.'
कैसी थी सतीश शाह की हेल्थ
सतीश शाह का कुछ महीने पहले किडनी ट्रांसप्लांट (नई किडनी लगवाना) हुआ था. उनके मैनेजर ने बताया कि शनिवार को दोपहर के खाने के समय अचानक उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सतीश शाह ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए. वे कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर भूमिकाओं में भी कमाल के थे. उनके जाने से फिल्म और टीवी जगत में एक बड़ा खालीपन आ गया है. उनके चाहने वाले और साथी हमेशा उन्हें याद रखेंगे.