'पॉइज़न बेबी' Malaika Arora ने शेयर की 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, बहन Amrita Arora ने कंफर्म की उम्र
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे पोस्ट डाल रहे थे, जिनमें दावा किया जा रहा था कि मलाइका ने साल 2019 में अपना 46वां बर्थडे मनाया था. इससे उनकी असली उम्र को लेकर तरह-तरह की बातें और कन्फ्यूजन होने लगा.
मलाइका अरोड़ा ने आखिरकार अपनी असली उम्र को सबके सामने साफ कर दिया है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी उम्र को लेकर सवाल उठाए थे और तरह-तरह की अफवाहें फैलाई थी. लेकिन अब मलाइका ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर गोवा में मनाए गए अपने हालिया बर्थडे की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो डालकर सब कुछ स्पष्ट कर दिया.
रविवार को मलाइका ने इंस्टाग्राम पर गोवा की यात्रा की कई खूबसूरत तस्वीरें और छोटे-छोटे वीडियो पोस्ट किए. इनमें से कुछ तस्वीरों में वह चमकदार पीले रंग की ड्रेस पहने हुए बाहर बैठी हैं और अपने 50वें बर्थडे पर अलग-अलग स्टाइल में पोज दे रही हैं. कुछ अन्य तस्वीरों में वह बड़े-बड़े केक काटती हुई दिख रही हैं और अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ खुशी-खुशी जश्न मना रही हैं. मलाइका ने अपने 50वें बर्थडे को कई पार्टियों के साथ धूमधाम से मनाया. तस्वीरों में वह मुस्कुराती हुई, तरह-तरह के पोज देती हुई और नाचती हुई नजर आ रही हैं.
परिवार के साथ खास पल
इस जश्न में मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प, उनकी बहन अमृता अरोड़ा और बेटा अरहान खान भी शामिल हुए. पार्टियों के दौरान मलाइका ने कई स्टाइलिश कपड़े पहने कभी काले और वाइट कलर की पोल्का डॉट वाली ड्रेस, कभी पिंक कलर का सुंदर आउटफिट और कभी चमकदार गोल्डन गाउन. अपनी पोस्ट शेयर करते समय मलाइका ने लिखा, 'मेरा दिल पूरी तरह से खुशी से भर गया है. आप सभी को इतना प्यार, शुभकामनाएं देने और मेरे 50वें बर्थडे को इतना खास बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
खास प्लानिंग के लिए थैंक्स
उन्होंने आगे लिखा, 'उन सभी खास लोगों को खास तौर पर शुक्रिया, जिन्होंने इस शानदार जश्न की प्लानिंग बनाई और उसे इतनी खूबसूरती से सजाया. मेरे प्यारे दोस्तों का भी धन्यवाद, जिन्होंने मेरे साथ मिलकर यह खुशी मनाई, 'मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती थी!.' पोस्ट के बैकग्राउंड में 1992 का पुराना हिट गाना 'लव इज़ ऑल अराउंड' बज रहा था, जो गीत 'वेट वेट वेट' से लिया गया है.
दोस्तों और फैंस का रिएक्शन
इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने कमेंट किया, 'बी लेटेड हैप्पी बर्थडे...' एक फैन ने लिखा, 'क्या कमाल का 50वां बर्थडे का सेलिब्रेशन था, इतना शानदार कि इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता.' मलाइका की बहन अमृता ने भी टिप्पणी की, 'अब तक का सबसे मजेदार और यादगार समय.'
उम्र को लेकर हुई थी अफवाहें
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे पोस्ट डाल रहे थे, जिनमें दावा किया जा रहा था कि मलाइका ने साल 2019 में अपना 46वां बर्थडे मनाया था. इससे उनकी असली उम्र को लेकर तरह-तरह की बातें और कन्फ्यूजन होने लगा. लेकिन बाद में अमृता अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन की उम्र की पुष्टि कर दी. उन्होंने मलाइका के थ्री स्टोरे बड़े बर्थडे केक की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, 'इतने सालों बाद आखिरकार तुम 50 साल की हो गईं, मेरी प्यारी और खूबसूरत बहन.' एक दूसरी पोस्ट में अमृता ने लिखा, 'मल्ला (मलाइका का प्यार भरा नाम), तुम आखिरकार 50 की हो गई हो. उफ्फ, क्या कोई 50 साल में इससे ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत दिख सकता है! उफ्फ, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं... कल रात कितनी जादुई और शानदार रात थी!.' बता दें कि, गूगल विकिपीडिया के मुताबिक मलाइका का जन्म साल 1973 में हुआ इसलिए उस हिसाब से वह 52 साल की हुई. लेकिन इस बाद उनके 50वां सभी को हैरान कर रहा है.
मलाइका के मौजूदा प्रोजेक्ट्स
मलाइका अरोड़ा इन दिनों काफी व्यस्त हैं. वह हाल ही में फिल्म 'थामा' के एक धमाकेदार गाने 'पॉइज़न बेबी' में नजर आईं. यह डांस नंबर जैस्मीन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार की आवाज में है, और इसमें मलाइका स्टेज पर आते ही सबका ध्यान खींच लेती हैं. इसके अलावा, वह पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में जज की कुर्सी पर बैठी हैं. उनके साथ शान और नवजोत सिंह सिद्धू भी जज हैं। मलाइका अपनी फिटनेस, स्टाइल और डांस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.





