Begin typing your search...

15 साल बाद टूटी Jay Bhanushali और Mahhi Vij की जोड़ी, कपल ने दी तलाक की अर्जी; लंबे समय से रह रहे थे दूर

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों के बीच सबसे बड़ी समस्या भरोसे की थी. सूत्र ने आगे बताया, 'पहले ये दोनों अपने संयुक्त व्लॉग्स यानी परिवार के वीडियो बनाने के लिए बहुत मशहूर थे. लेकिन अब वे साथ में कोई तस्वीर या पोस्ट शेयर नहीं करते.

15 साल बाद टूटी Jay Bhanushali और Mahhi Vij की जोड़ी, कपल ने दी तलाक की अर्जी; लंबे समय से रह रहे थे दूर
X
( Image Source:  Instagram : mahhivij, ijaybhanushali )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Oct 2025 9:49 AM IST

टेलीविजन की दुनिया में अपने काम से मशहूर जय भानुशाली और माही विज अब अलग होने की तैयारी कर रहे हैं. ये दोनों साल 2010 में एक छोटे और निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. अब 15 साल बाद, खबरें आ रही हैं कि दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जय और माही काफी समय पहले से ही अलग-अलग रहने लगे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही तलाक की अर्जी दी थी. इनके तीन बच्चे हैं- एक अपनी बेटी तारा, और दो गोद लिए हुए बच्चे राजवीर और खुशी.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जय और माही अब अलग होने के रास्ते पर हैं. रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र ने बताया, 'दोनों ने बहुत कोशिश की कि रिश्ता बच जाए, लेकिन कुछ भी नहीं बदला. असल में उनका अलगाव तो बहुत पहले हो चुका था. कुछ महीने पहले ही उन्होंने तलाक की अर्जी दे दी. जुलाई या अगस्त के महीने में तलाक के कागजों पर दोनों ने साइन कर दिए और कोर्ट की अंतिम मुहर भी लग गई. बच्चों की कस्टडी यानी बच्चों के साथ रहने का फैसला भी हो चुका है.'

शादी के सवाल पर भड़क गई थी माही विज

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों के बीच सबसे बड़ी समस्या भरोसे की थी. सूत्र ने आगे बताया, 'पहले ये दोनों अपने संयुक्त व्लॉग्स यानी परिवार के वीडियो बनाने के लिए बहुत मशहूर थे. लेकिन अब वे साथ में कोई तस्वीर या पोस्ट शेयर नहीं करते. उनकी आखिरी परिवार वाली पोस्ट जून 2024 में आई थी.' जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि अलगाव की अफवाहें तब और तेज हो गईं जब माही विज ने खुद इन बातों पर प्रतिक्रिया दी. जब लोगों ने उनकी शादी के बारे में सवाल पूछे, तो माही ने गुस्से में कहा, 'मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा या अंकल हैं?' हालांकि, अगस्त महीने में उनकी बेटी तारा के बर्थडे पर जय और माही को एक साथ देखा गया था, लेकिन वहां भी दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी.

जय ने शादी के बारे में क्या कहा था?

पहले की एक बात याद करें तो, टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' में जय भानुशाली ने अपनी शादी की कहानी खुलकर बताई थी. उन्होंने कहा था कि माही से मिलने के सिर्फ तीन महीने बाद ही उन्हें पता चल गया कि वे माही से ही शादी करना चाहते हैं. जय ने बताया, 'मैंने तीन महीने में फैसला कर लिया कि अब मैं किसी रिश्ते में पड़ूंगा. 31 दिसंबर 2009 को मैंने माही को प्रपोज किया और साल 2010 में हमारी शादी हो गई. मैंने अपनी शादी में सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया था, लेकिन कोई नहीं आया. सबको लगा कि मैं पागल हो गया हूं या कोई बेवकूफी कर रहा हूं.'

टूट रही 15 साल की शादी

इस तरह, जय और माही की 15 साल पुरानी शादी अब खत्म होने की कगार पर है. दोनों ने अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सारे फैसले ले लिए हैं. फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली है, क्योंकि पहले ये जोड़ी सोशल मीडिया पर खुशहाल परिवार दिखाती थी. अब देखना यह है कि आगे क्या होता है.

अगला लेख