Bigg Boss 19 : नेहल चुडासमा और बसीर अली हुए घर से बाहर, फरहाना भट्ट के निकले आंसू
वीकेंड का वार एपिसोड मनोरंजन, मस्ती, मिमिक्री, म्यूजिक और इमोशन से भरा हुआ रहा. सोनाक्षी और मीका सिंह की एंट्री ने शो में ऊर्जा भर दी, जबकि नेहल और बसीर का डबल एविक्शन एपिसोड का सबसे चौंकाने वाला पल रहा. अगले हफ्ते घर में कौन सुरक्षित रहेगा और कौन बाहर जाएगा, यह देखना अब और भी दिलचस्प होगा.
रविवार 'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास और धमाकेदार रहा. इस बार शो में सलमान खान के साथ कई मेहमानों की एंट्री हुई, कई मजेदार टास्क खेले गए, मिमिक्री और गानों का तड़का लगा और आखिर में डबल एविक्शन ने सबको चौंका दिया. एपिसोड की शुरुआत में ही घर का माहौल गर्म हो गया था. फरहाना और कुनिका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रही थी. तभी सलमान खान की एंट्री होती है और वह सभी घरवालों को नॉमिनेशन के बारे में याद दिलाते हैं.
इसके बाद सलमान सभी को रिलैक्स करने के लिए एक मजेदार टास्क गेम खेलवाते हैं. इस दौरान वह मालती से पूछते हैं कि अगर मौका मिले तो वह किसे घर से बाहर करना चाहेंगी. इस पर मालती ने दो नाम लिए नेहल और बसीर. इसके बाद माहौल में हंसी-ठिठोली तब बढ़ जाती है जब सलमान खान गौरव खन्ना से कहते हैं कि वो घरवालों की मिमिक्री करें. गौरव सबसे पहले नेहल की एक्टिंग की नकल करते हैं, जिस पर सभी ज़ोर-ज़ोर से हंस पड़ते हैं. फिर वो तान्या और बाकी घरवालों की स्टाइल और बोलने के तरीके की कॉपी करते हैं. सब लोग ठहाकों से गूंज उठते हैं और सलमान खुद भी हंसी नहीं रोक पाते.
मीका सिंह की एंट्री ने मचा दिया धमाल
थोड़ी देर बाद सलमान स्टेज पर अपने दोस्त और मशहूर सिंगर मीका सिंह को बुलाते हैं. मीका की एंट्री धमाकेदार होती है वह आते ही अपना फेमस गाना 'तोड़ दूंगा, फोड़ दूंगा' गाकर माहौल बना देते हैं. मीका और सलमान पुराने दिनों की बातें करते हैं और साथ में मस्ती करते हैं. फिर मीका घरवालों से भी मुलाकात करते हैं और उन्हें गाना गाने का टास्क देते हैं. फरहाना, अभिषेक और अशनूर ने अपने गाने गाकर सबका दिल जीत लिया.
हिट और फ्लॉप टास्क
मीका सिंह के सेगमेंट में एक और दिलचस्प टास्क हुआ. उन्होंने घरवालों को एक चार्ट दिया और कहा कि सभी को तय करना है कि घर में कौन हिट है और कौन फ्लॉप. घरवालों में से ज्यादातर ने कुनिका, गौरव और तान्या को हिट बताया, जबकि फरहाना को फ्लॉप कहा गया. कुछ लोगों ने मृदुल को न हिट न फ्लॉप की कैटेगरी में रखा. इस टास्क के दौरान भी हल्की बहसें और ताने सुनने को मिले.
सोनाक्षी सिन्हा की स्पेशल एंट्री
इसके बाद स्टेज पर एंट्री होती है सलमान खान की दोस्त सोनाक्षी सिन्हा की. वह अपनी आने वाली फिल्म ‘जटादारा’ को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंची. सोनाक्षी ने आते ही अपनी फिल्म के बारे में बात की और फिर घरवालों के लिए एक मजेदार टास्क रखा. उन्होंने पूछा आपके हिसाब से घर में सबसे ज्यादा पिशाचिनी जैसा बर्ताव कौन करता है?. घरवालों ने इसमें ज़्यादातर वोट फरहाना को दिए, जबकि कुछ ने मालती का नाम भी लिया. सोनाक्षी ने सभी से खूब मजे लिए और अपनी फिल्मों की स्टाइल में डायलॉग भी बोले.
वेंटिंग मशीन में छिपा एविक्शन का राज
एपिसोड के अंत में सलमान खान ने कहा कि आज का फैसला एक 'वेंटिंग मशीन' में छिपा हुआ है. घरवालों को मशीन पर पंच मारना था और जिस कार्ड पर नाम निकलेगा, उसी के नतीजे तय होंगे. पहला कार्ड नेहल के नाम का निकला और दूसरा कार्ड बसीर का. इस तरह आज शो में डबल एविक्शन हुआ और दोनों घर से एक साथ बाहर हो गए.
इमोशनल पल और घरवालों की प्रतिक्रिया
नेहल और बसीर के घर से निकलते ही माहौल थोड़ा इमोशनल हो गया. फरहाना रोने लगीं और उनके आंसू थम नहीं रहे थे. वहीं मालती, जो पहले उनका नाम ले चुकी थीं, बिना कुछ कहे पूल में कूद गईं और स्विमिंग करने लगी. सलमान खान ने एपिसोड के अंत में सभी को शांत किया और कहा कि यह खेल है, जहां हर हफ्ते किसी न किसी को जाना होता है.





