तान्या मित्तल तो 2 महीनों से Bigg Boss 19 में, फिर क्यों हो रही है गिरफ्तारी की मांग? जानें क्या है 'गन चलाने' का मामला- Video
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने बयानों और अब वायरल वीडियो के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार मामला मनोरंजन का नहीं बल्कि गंभीर सुरक्षा उल्लंघन का है. ग्वालियर में उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वह पोटाश (कार्बाइड) गन चलाती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ग्वालियर निवासी शिशुपाल सिंह कंषाना ने ASP अनु बेनीवाल से शिकायत की और मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के आदेशों का हवाला देते हुए FIR दर्ज करने की मांग की.
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने बयानों और अब वायरल वीडियो के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार मामला मनोरंजन का नहीं बल्कि गंभीर सुरक्षा उल्लंघन का है. ग्वालियर में उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वह पोटाश (कार्बाइड) गन चलाती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ग्वालियर निवासी शिशुपाल सिंह कंषाना ने ASP अनु बेनीवाल से शिकायत की और मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के आदेशों का हवाला देते हुए FIR दर्ज करने की मांग की.
एसएसपी अनु बेनीवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम को जांच के निर्देश दे दिए हैं. पुलिस जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या तान्या ने नियमों का उल्लंघन किया है और किस हद तक सुरक्षा खतरे में डाली गई. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जनता और अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है.
तान्या मित्तल पर लगे आरोप
वीडियो में तान्या मित्तल को पोटाश गन चलाते हुए देखा गया है. यह वही गन है, जिसके इस्तेमाल पर ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है. पोटाश गन का उपयोग असावधानी और अनुचित तरीके से करने पर गंभीर चोटें लग सकती हैं, और प्रदेश में अब तक 300 से अधिक लोग अपनी आंखों की रोशनी गंवाने के कगार पर पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें :दिग्गज एक्टर Satish Shah का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
FIR दर्ज करने की मांग
शिशुपाल सिंह कंषाना ने ASP अनु बेनीवाल को शिकायत में बताया कि तान्या मित्तल द्वारा पोटाश गन चलाने से सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के आदेशों का हवाला देते हुए FIR दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
ASP अनु बेनीवाल ने कहा, “साइबर टीम को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. यह मामला गंभीर है और जांच में हर पहलू को ध्यान में रखा जाएगा.” पुलिस जांच में यह देखा जाएगा कि वीडियो में दिखाई गई घटना किस समय और परिस्थिति में हुई, और इसमें कानून का उल्लंघन हुआ या नहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. लोग तान्या मित्तल की जिम्मेदारी और सुरक्षा उपायों पर सवाल उठा रहे हैं. इस वायरल वीडियो ने न केवल सोशल मीडिया बल्कि स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों का ध्यान भी खींचा है.
संभावित कानूनी कार्रवाई
जांच पूरी होने के बाद अगर तान्या मित्तल दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना है. फिलहाल मामले की निगरानी और जांच में अधिकारियों की पूरी टीम लगी हुई है. जनता की नजरें इस मामले पर लगी हुई हैं कि कानून किस तरह और कितनी कड़ी कार्रवाई करेगा.





