Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : अशनूर-अभिषेक ने तोड़ा घर का नियम, भड़के 'बिग बॉस'; सीधे-सीधे दोनों होंगे घर से बाहर!

इस पूरे प्रकरण के बाद घर के समीकरण एक बार फिर बदलते नजर आए. शहबाज और गौरव की दुश्मनी खुलकर सामने आ गई, वहीं कुछ सदस्य गौरव के पक्ष में नजर आए. अभिषेक और अशनूर अब घर के टारगेट बन चुके हैं.

Bigg Boss 19 : अशनूर-अभिषेक ने तोड़ा घर का नियम, भड़के बिग बॉस; सीधे-सीधे दोनों होंगे घर से बाहर!
X
( Image Source:  X : @BiggBoss )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Oct 2025 9:50 AM IST

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते का एपिसोड पूरी तरह से ड्रामा, झगड़े और सजा से भरा हुआ नजर आया. शो में ऐसा मोड़ आया जिसने सभी घरवालों को हैरान कर दिया. इस बार विवाद की वजह बनी कोई बड़ी लड़ाई नहीं, बल्कि एक बेहद साधारण लेकिन अहम नियम का उल्लंघन यानी माइक न पहनना. लाइव फीड अपडेट्स के अनुसार, कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और अशनूर कौर कई बार माइक पहनने के नियम को तोड़ते पकड़े गए. शो की प्रोडक्शन टीम ने उन्हें बार-बार चेतावनी दी, लेकिन दोनों ने नियमों को हल्के में लिया और बिना माइक पहने आपस में बातें करते रहे. 'बिग बॉस' में यह नियम सबसे बुनियादी और सख्त माना जाता है क्योंकि माइक हर बातचीत को दर्शकों तक पहुंचाने का जरिया होता है, इसलिए इसे तोड़ना सीधे 'बिग बॉस' के अधिकार को चुनौती देने जैसा है.

नए प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस खुद पूरे घर के सामने प्रकट होते हैं और अभिषेक तथा अशनूर को सख्त शब्दों में फटकार लगाते हैं. उन्होंने कहा, 'अभिषेक, अशनूर, आपने मुझको मज़ाक समझ रखा है. कई बार चेतावनी देने के बावजूद आपने नियम तोड़ा है. इसलिए सजा के तौर पर आप दोनों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया जाता है.' इस अनाउंसमेंट के बाद पूरे घर में सन्नाटा छा गया. कुछ घरवालों को लगा कि यह फैसला बहुत सख्त है, जबकि कुछ का मानना था कि नियम तोड़ने पर सजा मिलना ज़रूरी है.

गौरव खन्ना ने किया बचाव, घर में छिड़ा घमासान

इस फैसले पर गौरव खन्ना ने खुलकर अभिषेक और अशनूर का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'देखिए, सजा मिलनी चाहिए, लेकिन सिर्फ़ इन दोनों को टारगेट करना सही नहीं है. कई बार और लोग भी माइक हटाते हैं, उन्हें क्यों नहीं कहा गया?. गौरव का यह बयान कुछ लोगों को नागवार गुज़रा, खासकर शहबाज़ बदेशा को। उन्होंने गौरव पर बरसते हुए कहा, 'तुम हमेशा दोहरी बातें करते हो, तुम ‘दोगले इंसान’ हो.' शहबाज की यह बात सुनकर गौरव भड़क गए और पलटवार करते हुए बोले- ये असली शहबाज़ है, जो मौका मिलते ही दूसरों पर चढ़ जाता है.' इसके बाद दोनों के बीच जोरदार तकरार शुरू हो गई. घर के बाकी सदस्य बीच-बचाव करने लगे, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा.

कुनिका और गौरव का बढ़ा विवाद बढ़ा

इस बहस को शांत कराने की कोशिश कुणिका सदानंद ने की. उन्होंने गौरव को समझाने की कोशिश की कि वह शांत हो जाएं, लेकिन गौरव मानने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने जवाब में कहा, 'क्यों चुप रहूं? क्या आप मेरी टीचर हैं? अगर मैं बोल रहा हूं तो सुनिए, रोकिए मत.' गौरव की यह बात सुनकर कुनिका नाराज हो गईं और बाकी घरवाले भी दो गुटों में बंट गए. घर का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण और गरम हो गया.

'बिग बॉस' ने कैप्टन को सौंपी जिम्मेदारी

जब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था, तब 'बिग बॉस' ने आखिरकार घर के कप्तान मृदुल तिवारी को आदेश दिया कि वे तय करें, 'अभिषेक और अशनूर को केवल नॉमिनेशन की सजा मिलेगी या उन्हें कोई अतिरिक्त सजा दी जानी चाहिए.' इस फैसले की जिम्मेदारी मिलने के बाद मृदुल दुविधा में दिखे, क्योंकि एक तरफ नियमों का उल्लंघन था और दूसरी तरफ दोस्ती का रिश्ता. अब सबकी नजरें इस पर हैं कि कैप्टन क्या फैसला लेते हैं.

नई गुटबाजी और बदलते समीकरण

इस पूरे प्रकरण के बाद घर के समीकरण एक बार फिर बदलते नजर आए. शहबाज और गौरव की दुश्मनी खुलकर सामने आ गई, वहीं कुछ सदस्य गौरव के पक्ष में नजर आए. अभिषेक और अशनूर अब घर के टारगेट बन चुके हैं. शो में इस वक्त हर कोई रणनीति बना रहा है और नए गठबंधन (alliances) बनते-बिगड़ते दिख रहे हैं. 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने की उम्मीद है. हालांकि खबरें हैं कि शो में जल्द ही एक नया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आने वाला है. अगर ऐसा होता है, तो फिनाले को दो हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख