'The Family Man 3' की रिलीज डेट लॉक! Manoj Bajpayee और Jaideep Ahlawat की होगी टक्कर
मचअवेटेड प्राइम वीडियो की सीरीज 'द फैमिली मैन 3' 21 नवंबर को तीसरे सीजन के साथ लौट रही है. डेट अनाउंसमेंट सुनकर फैंस खुशी से उछल गया है. वहीं इस बार दो नए चेहरे भी नजर आने वाले है जो है निमरत कौर और जयदीप अहलवात। जो मनोज यानी श्रीकांत तिवारी से भिड़ेंगे.;
The Family Man Season 3 Date Announcement : अगर आप भी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के फैन हैं और 'द फैमिली मैन' के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है! प्राइम वीडियो की सुपरहिट और क्रिटिक्स की पसंदीदा वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' अपने तीसरे सीजन के साथ 21 नवंबर 2025 को वापस लौट रही है. यह सीजन अब तक का सबसे बड़ा, सबसे बड़ा और सबसे इंट्रेस्टिंग होने का वादा कर रहा है.
राज और डीके की जोड़ी ने अपनी कंपनी डी2आर फिल्म्स के तहत इस सीरीज को बनाया है, और इस बार यह स्पाई, एक्शन और थ्रिलर का ऐसा तूफान लाने वाली है कि दर्शक स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाएंगे. आइए, इस पूरे सीजन के बारें में जाने- कब आएगा, कहां देखें, क्या नया है, कौन-कौन वापस आ रहा है, और क्यों यह सीजन अब तक का सबसे खतरनाक होने वाला है!.
दुश्मनों से लड़ता श्रीकांत तिवारी
सीरीज का लीड किरदार श्रीकांत तिवारी फिर से मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं. श्रीकांत एक सुपर सीक्रेट जासूस है, जो TASC (थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल) में काम करता है. वह दिन-रात देश की रक्षा करता है, दुश्मनों को पकड़ता है, बड़े-बड़े आतंकी हमलों को रोकता है. लेकिन घर लौटते ही वह एक प्यार करने वाला पति और दो बच्चों का पिता बन जाता है. लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट यह है कि शिकारी अब खुद शिकार बन गया है! श्रीकांत को एक ऐसा दुश्मन मिलने वाला है, जो पहले कभी नहीं देखा गया. यह दुश्मन सिर्फ श्रीकांत या उसके करियर को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को खतरे में डाल देगा.
इस सीजन में क्या नया और खास है?
श्रीकांत को रुक्मा (जयदीप अहलावत) नाम का दुश्मन मिलेगा, जो बेहद खतरनाक और चालाक है. पहली बार श्रीकांत का घर और बच्चे भी हमले की जद में आएंगे. कहानी अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं विदेशी लोकेशंस, अनजान इलाके, हाई-स्पीड चेज़, गोलीबारी! शामिल है. पति-पत्नी का रिश्ता, बच्चों की चिंता, दोस्ती, विश्वासघात सब कुछ इस सीजन में मिलने वाला है.
कौन-कौन वापस आ रहा है?
मनोज बाजपेयी- (श्रीकांत तिवारी) प्रियामणि- (पत्नी सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी- जेके तलपड़े (दोस्त), अश्लेषा ठाकुर- धृति तिवारी (बेटी) अश्लेषा ठाकुर- अथर्व तिवारी (बेटा), सलोनी- (गुल पनाग). बात करें नए चेहरों की तो जयदीप अलाहवत के अलावा निमरत कौर का नाम शमिल हुआ है लेकिन उनका किरदार अभी सीक्रेट है.
राज एंड डीके के साथ एक्स्ट्रा पावर
राज एंड डीके की डी2आर फिल्म्स के बैनर तले बन रहा तीसरा सीजन इस बार मेगा-टीम के साथ आ रहा है! यह धांसू जोड़ी खुद क्रिएटर्स, राइटर्स और डायरेक्टर्स की कुर्सी पर वापसी कर रही है, मगर इस बार उनके साथ एक्स्ट्रा पावर जोड़ने आए हैं सुमन कुमार और तुषार सेठ – दोनों एडिशनल डायरेक्टर्स के तौर पर! कहानी की कमान संभाल रहे हैं राज, डीके और सुमन कुमार (राइटिंग), जबकि डायलॉग्स का तड़का लगा रहे हैं सुमित अरोड़ा – वही, जिनके पंचलाइन्स पहले भी हिट रहे हैं!
तैयार हो जाइए 21 नवंबर के लिए
अगर आपने सीजन 1 और 2 देखे हैं, तो आप जानते हैं कि श्रीकांत तिवारी की जिंदगी में शांति नाम की कोई चीज नहीं होती. लेकिन इस बार दांव बहुत ऊंचे हैं. दुश्मन नया है, खतरा बड़ा है, और परिवार की सुरक्षा भी दांव पर है. 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो खोलिए, पॉपकॉर्न तैयार रखिए, और श्रीकांत तिवारी की सबसे खतरनाक जंग का गवाह बनिए.