Abhishek Bajaj की एक्स वाइफ Akansha Jindal ने Salman Khan पर किया कटाक्ष, कहा- प्लीज फैक्ट्स सही कर लीजिए
वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को नसीहत देते हुए कहा, 'कुछ वाइफ होती हैं और कुछ एक्स-वाइफ भी होती हैं. जब आप स्टार बन जाते हैं और आपका पार्टनर उतनी फेम नहीं पाता, तो वो या तो आपकी तारीफ करके सुर्खियां बटोरना चाहते हैं या फिर आपके पुराने राज़ खोलकर चर्चा में आना चाहते हैं;
'बिग बॉस' (Bigg Boss) सीजन 19 हर दिन के साथ और भी ज्यादा रोचक और मज़ेदार बनता जा रहा है! शो में आने वाले हर ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखते हैं. हाल ही में एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की पर्सनल लाइफ शो का सबसे बड़ा टॉपिक बन गई है. वीकेंड का वार एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान ने अभिषेक की एक्स वाइफ को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं, जिनसे एक वाइल्ड कार्ड एंट्री की अफवाहें जोर पकड़ने लगी. इसी बीच, अभिषेक की एक्स-पार्टनर ने उनके ब्रेकअप पर खुलकर बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अभिषेक की एक्स-पार्टनर आकांक्षा ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा बयान लिखा. उन्होंने कहा, 'जो लोग कह रहे हैं कि मैं छह साल बाद अचानक सामने आ गई हूं, वो अपने फैक्ट पहले सही कर लें. हमारा अलगाव 18 अगस्त 2023 को हुआ था. आप लोगों ने सच जानना चाहा, मैंने सच बता दिया. अब अचानक मैं ही गलत हो गई? काश आपको पूरी कहानी पता होती, तो आप मेरा मज़ाक नहीं उड़ाते. आप समझ जाते कि इसमें क्या सच है और क्या झूठ. सच हमेशा निर्दोष को नहीं डराता, सिर्फ दोषी को ही डर लगता है.
सलमान खान ने एपिसोड में क्या टिप्पणी की?
वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को नसीहत देते हुए कहा, 'कुछ वाइफ होती हैं और कुछ एक्स-वाइफ भी होती हैं. जब आप स्टार बन जाते हैं और आपका पार्टनर उतनी फेम नहीं पाता, तो वो या तो आपकी तारीफ करके सुर्खियां बटोरना चाहते हैं या फिर आपके पुराने राज़ खोलकर चर्चा में आना चाहते हैं और यही अब हो रहा है.' फिर सलमान ने सीधे अभिषेक की तरफ देखकर कहा, 'ठीक है न अभिषेक? हर किसी का पास्ट, चाहे अच्छा हो या बुरा, एक दिन सामने आ ही जाता है. इसलिए तुम सबको याद रखना चाहिए कि जैसे तुम तान्या की पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी ले रहे हो, वैसे ही दूसरे लोग भी तुम्हारी लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं.'
अभिषेक हुए थे नाराज
इस बातचीत से अभिषेक काफी परेशान नजर आए. शो में उन्हें अशनूर कौर के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर चिंता जताते हुए देखा गया. हाल ही में रिलीज हुए एक प्रोमो में अशनूर कौर तान्या मित्तल पर गुस्सा करती दिखी. उन्होंने तान्या से कहा कि अभिषेक की पर्सनल लाइफ को बार-बार टॉपिक बनाने की जरूरत नहीं है. 'बिग बॉस' का ये ड्रामा दर्शकों को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या ट्विस्ट आता है!.
कौन हैं आकांक्षा जिंदल?
आकांक्षा जिंदल 32 साल की हैं, वे एक कंपनी सेक्रेटरी (CS) हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री होल्ड करती हैं. इसके अलावा, वे एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम (@akankshajindal08) पर लगभग 2 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वे फैशन, ट्रैवल, लाइफस्टाइल और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. वे दिल्ली और मुंबई से जुड़ी हुई हैं. आकांक्षा को सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के लिए जाना जाता है, खासकर बिकिनी लुक्स के लिए, जो अक्सर वायरल हो जाते हैं. वे शो बिजनेस से दूर रहती हैं लेकिन अभिषेक के कारण अब लाइमलाइट में हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2010 में एक पार्टी में हुई थी. दोनों ने 7 साल तक डेटिंग की। अभिषेक ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक यॉट पर रोमांटिक प्रपोजल किया था. 28 अक्टूबर 2017 को सगाई हुई और नवंबर 2017 में दिल्ली के होटल हॉलिडे इन में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली शामिल हुए. आकांक्षा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि वे 18 अगस्त 2023 को अलग हुए। पहले रिपोर्ट्स में 2019 या 2020 का जिक्र था.